छत्तीसगढ़ की राजनीति में मचा बवाल, दीपक बैज के घर रेकी का आरोप

 छत्तीसगढ़ की राजनीति में मचा बवाल, दीपक बैज के घर रेकी का आरोप

रायपुर :  छत्तीसगढ़ में एक बार फिर राजनीतिक बवाल मच गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि, 24 घंटों से उनके घर की रेकी की जा रही थी। बुधवार को रायपुर में दंतेवाड़ा पुलिस इंस्पेक्टर और तीन पुलिसकर्मी रेकी करते हुए देखे गए। घटना के बाद से बवाल मच गया है। कांग्रेस ने इसे सरकार द्वारा दबाव बनाने की साजिश बताया है। 

कांग्रेस नेता दीपक बैज ने दावा है कि, उनके घर के आसपास संदिग्ध गतिविधियां हो रही थीं। जब कार्यकर्ता सतर्क हुए तो देखा वहां पर दंतेवाड़ा इंस्पेक्टर नरेश सलाम और तीन अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि, वे दंतेवाड़ा एएसपी आर के बर्मन के निर्देश पर रायपुर आए हैं। पुलिस ने बताया कि, वे कांग्रेस नेता अवधेश गौतम की तलाश में आए थे। जबकि कांग्रेस इस घटना को राजनीतिक साजिश बता रही है। 

सरकार हमारे नेताओं पर दबाव बनाने की कर रही कोशिश – दीपक बैज 

मीडिया से बात करते हुए दीपक बैज ने कहा कि, सरकार हमारे नेताओं पर दबाव बनाने के लिए पुलिस का दुरुपयोग कर रही है। मेरे घर रेकी क्यों हो रही है? क्या सरकार जासूसी करवा रही है? मैं इस मुद्दे को विधानसभा में उठाऊंगा। दीपक बैज का आरोप है कि, उनसे मिलने रायपुर आ रहे जिला पंचायत सदस्यों को धमतरी में रोका गया। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया और कहा कि, कांग्रेस इस मामले को गंभीरता से उठाएगी। 

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर भाजपा से पूछा सवाल 

मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा - छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को कौन सा डर सता रहा है कि विपक्ष के नेताओं की जासूसी करवा रही है? रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी के घर की जासूसी करते हुए एक पुलिस अधिकारी को पकड़ा गया है। यह लोकतंत्र के प्रति भाजपा के अविश्वास का एक और उदाहरण है।

खबरों में रहने के लिए लगा रहे झूठे आरोप – अजय चंद्राकर 

वहीं इस मामले में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि, खबरों में बने रहने के लिए दीपक बैज झूठे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, दीपक बैज अभी भूपेश बघेल के प्रवक्ता लगते हैं। बैज मीडिया में ज्यादा से ज्यादा दिखना चाहते हैं। गांधी खानदान से लोकतंत्र को खतरा है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments