परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : नगर मुख्यालय छुरा से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम कोसमबुड़ा में निषाद समाज द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें प्रथम ग्रामीण पंचायत मंत्री व पूर्व विधायक के रूप में अमितेश शुक्ल द्वारा 6 लाख 50 हजार का विधायक मद से राशि प्रदान किया था वहीं अमितेश शुक्ल के नगर में पहुंचने पर स्वागत द्वार पर आतिशबाजी कर शानदार तरीके से स्वागत किया गया। एवं फूल माला पहनाकर मंच पर विराजमान निषाद समाज के अध्यक्ष भुनेश्वर निषाद ने आमंत्रित लोगों को संबोधन करते हुए कहा कि शुक्ल वादे के पक्के हैं निषाद समाज ने जब भी अपेक्षा किया उन्होंने प्रदान किया निषाद समाज उनके ऊपर गर्व महसूस करते हैं वहीं पूर्व अध्यक्ष थानसिग सिंग निषाद ने कहा कि शुक्ल के योगदान पर हम धन्यवाद प्रेषित करते हैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमितेश शुक्ल ने कहा कि निषाद समाज हमेशा उनके साथ रहा है वह गर्व से कह सकते हैं कि निषाद समाज ने भगवान श्री रामचंद्र को नैया पार कराया था शुक्ल ने अपने पिता श्यामाचरण शुक्ल को याद करते हुए कहा कि प्रेम से बढ़कर कोई चीज नहीं है मनुष्य जितना लोगों से प्यार करेगा उन्हें उतना ही प्यार मिलेगा निषाद समाज ने हमेशा उन्हें सम्मान दिया है इनके फलस्वरूप वे राजिम विधानसभा से अनेक बार नेतृत्व किए हैं उनके योगदान भूलाया नहीं जा सकता वे निषाद समाज को धन्यवाद प्रेषित करते हैं मंच पर आसीन पत्रकार अशोक दीक्षित एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मक्कू दीक्षित के साथ-साथ राजमहल के राजा यशपेंद्र शाह को श्रीफल एवं साल भेंटकर सम्मान किया गया। इसी कार्यक्रम में पंडित शुक्ल को भी एक स्मृति चिन्ह और साल देकर नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर निषाद समाज से भुवनेश्वर निषाद, थान सिंह निषाद, साधु राम, श्रीमती किरण सरपंच कोसमबुड़ा, सलीम मेमन, चित्र सेन सिंह, आनंद निषाद ,लक्ष्मण राम, हुकुमदेव, बाजारू राम, दौलत निषाद, चंद्र कुमार निषाद, अशोक कुमार निषाद के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
Comments