नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम की सबसे बड़ी चिंता थी विराट कोहली की फॉर्म। पहले मैच में भारत का सामना बांग्लादेश से हुआ। इस मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। विराट ने 38 गेंदों का सामना किया और 1 चौके की मदद से 22 रन बनाए।
अपने अगले मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान से हुई। इस हाईवोल्टेज मैच में विराट कोहली के बल्ले ने आग उगली। विराट ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली। अब लीग स्टेज के आखिरी मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। इस मैच में विराट कोहली 1-2 नहीं कई रिकॉर्ड बना सकते हैं।
निशाने पर धवन का रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 12वें मैच में भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा। अगर इस मुकाबले में इनफॉर्म विराट कोहली 141 रन बनाते हैं तो वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 15 मैच खेले हैं। इस दौरान 14 पारियों में उन्होंने 93.00 की औसत और 90.16 की स्ट्राइक रेट से 651 रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर विराट कोहली 51 रन बनाते हैं तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इस लिस्ट में टॉप पर शिखर धवन हैं। मिस्टर आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के 10 मैच की 10 पारियों में 701 रन बनाए थे।
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन
संगाकारा का रिकॉर्ड निशाने पर
न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर विराट कोहली का बल्ला ज्यादा चल जाता है और वह 150 रन जड़ देते हैं तो वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वह श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ देंगे। कोहली ने अपने वनडे करियर में अब तक 299 मैच की 287 पारियों में 14085 रन बनाए हैं।
वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन
300 क्लब में होंगे शामिलविराट कोहली ने अपने वनडे करियर में अब तक 299 मैच खेले हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मुकाबला उनके करियर का 300वां वनडे मैच होगा। इसके साथ ही वह 300 वनडे खेलने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह हैं।
सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले भारतीय
Comments