महापौर पुत्र गिरफ्तार

महापौर पुत्र गिरफ्तार

 रायपुर :  डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा इलाके में सड़क पर केक काटने के मामले में महापौर मीनल चौबे के बेटे मृणांक चौबे सहित अविनाश चंदेल, मनोज गौतम, छगन देवांगन व रोशन देवांगन को गिरफ्तार किया है। पांच फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस जुट गई हैं।

गिरफ्तार आरोपितों को कोर्ट से जमानत मिल गई है। प्रार्थी रवि ध्रुव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि सड़क पर केक काटने व आतिशबाजी करने से उन्हें जाम में फंसकर परेशान होना पड़ा था। पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर अवरोध उत्पन्न करने का मामला दर्ज किया।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष को भी किया था गिरफ्तार

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने शुक्रवार को ही सड़क पर जन्मदिन मनाने पर दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी तरह कुछ दिन पहले युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद कश्यप व 10 लोगों को इसी आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

इससे पहले 30 जनवरी को रायपुर में एक किशोर व दोस्तों द्वारा कार की बोनट पर केक काटने का वीडियो वायरल हुआ था। इस पर हाई कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी। पुलिस ने किशोर के स्वजन पर कार्रवाई की थी।

28 को चंगोराभाटा में काटा था केक

महापौर के बेटे मृणांक चौबे ने 28 फरवरी को अपने जन्मदिन पर चंगोराभाठा इलाके में देर रात दोस्तों के साथ आतिशबाजी की और केक भी काटा। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ।

महापौर ने मांगी माफी कहा-गलती हुई है

मीनल चौबे ने पूरे मामले में माफी मांगी और कहा कि बेटे से गलती हुई है। उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई में सहयोग करने को कहा है।

सड़क पर केक काटने वालों पर होगी कार्रवाई

सार्वजनिक सड़क पर केक काटने जैसी घटनाओं में लिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा के लिए जिम्मेदार नागरिक बनें। - डॉ. लाल उम्मेद सिंह, एसएसपी, रायपुर









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments