रायपुर :- राजधानी के तेलीबांधा थाना इलाके में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब बड़े भाई मोहम्मद इशाक लाल मिस्त्री ने अपने ही छोटे भाई मोहम्मद इक़बाल को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। रविवार सुबह 11 बजे हुई इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित मोहम्मद इकबाल अपने पैतृक मकान में स्थित लाल गैरेज पहुंचा था, जहां वह अपनी पुरानी एम्बेसडर कार के पार्ट्स निकाल रहा था। इसी दौरान बड़ा भाई मोहम्मद इशाक लाल मिस्त्री वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। जब छोटे भाई ने विरोध किया, तो आरोपी ने बर्बरता दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी और पट्टे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में पीड़ित के दाहिने हाथ की उंगलियां और पंजा बुरी तरह जख्मी हो गए।
इस घटना को लेकर तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि बड़े भाई मोहम्मद इशाक ने वाद-विवाद के दौरान छोटे भाई मोहम्मद इकबाल के साथ जबरन मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पीड़ित को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हिंसक वारदात को इलाके के लोगों ने अपनी आंखों से देखा, जिससे माहौल में दहशत फैल गई। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वैसे पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments