नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने संभाला पदभार 

नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने संभाला पदभार 

रायपुर :  आज राजधानी शहर रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के प्रथम तल पर स्थित महापौर कार्यालयीन कक्ष में मधुर शंख ध्वनि के मध्य अपना पदभार सम्हाल लिया है. आज निगम मुख्यालय भवन पहुंचने पर महापौर ने भूतल पर स्थित प्रथम पूज्य देव श्री गणेश की मूर्ति का पूजन कर उनके श्रीचरणों में विनम्र प्रार्थना की और महापौर कक्ष पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया.

नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे को पदभार ग्रहण करने पर महापौर चेम्बर में पहुंचकर बुके प्रदत्त कर नगर निगम के पूर्व सभापति संजय श्रीवास्तव, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुभाष तिवारी, रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर,पूर्व अध्यक्ष जयन्ती भाई पटेल, अशोक पाण्डेय, छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष शताब्दी पाण्डेय, नगर निगम रायपुर के नवनिर्वाचित पार्षद सर्वश्री सूर्यकान्त राठौड़, मनोज वर्मा, अमर गिदवानी, महेन्द्र खोडियार, संतोष साहू, गोपेश साहू, भोलाराम साहू, अवतार भारती बागल, मुरली शर्मा, गज्जू साहू, सरिता आकाश दुबे, गायत्री सुनील चंद्राकर, पुष्पा रोहित साहू, सुमन अशोक पाण्डेय, सामाजिक कार्यकर्त्ता चन्नी वर्मा, पूर्व पार्षद गोपी साहू, जनप्रतिनिधि वार्ड पार्षदगण, पूर्व पार्षदगण, सामाजिक कार्यकर्त्तागण, महिलाएं, विशिष्टजन, गणमान्यजन, नवयुवकगण, आमजन बड़ी संख्या में पहुंचे और नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे को निगम मुख्यालय भवन में कार्यभार ग्रहण करने पर बुके प्रदत्त कर हार्दिक शुभकामनायें दीं.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments