सपा विधायक अबू आजमी पर आखिर क्यों भड़के एकनाथ शिंदे? पढ़े खबर

सपा विधायक अबू आजमी पर आखिर क्यों भड़के एकनाथ शिंदे? पढ़े खबर

 महाराष्ट्र :  महाराष्ट्र मे आज (सोमवा, 3 मार्च) से बजट सत्र शुरू हुआ है. आज के दिन समाजवादी पार्टी से विधायक अबू आजमी अपने विवादित बयान के चलते चर्चा में रहे. सपा के विधायक अबू आजमी का कहना है कि औरंगजेब एक उत्तम प्रशासक था.

इस बयान को लेकर अब महाराष्ट्र में हंगामा शुरू हो गया है.

हाल ही में देश मे छत्रपती संभाजी महाराज की वीरता को दर्शाती फिल्म छावा रिलीज हुई. इसके बाद से छत्रपती संभाजी महाराज के प्रति लोगों मे आदर बढ़ गया है. हालांकि, दूसरी तरफ अबू आजमी के इस बयान ने महाराष्ट्र के नेताओं को गुस्सा दिला दिया है. अबू आजमी ने यह तक कहा है कि औरंगजेब क्रूर शासक नहीं था, उसने कई मंदिर भी बनवाए थे.

अबू आजमी पर भड़के एकनाथ शिंदे
सपा विधायक अबू आजमी के इस बयान से महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बेहद भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि छत्रपती संभाजी महाराज को जिसने 40 दिन बांधकर मारा, वह उत्तम प्रशासक कैसे हो सकता है? जिन्होंने अपनी मां और बहनों की इज्जत लूटी, वह औरंगजेब अबू आजमी को कैसे प्यारा लग सकता है?

एकनाथ शिंदे ने कहा कि ऐसे आदमी पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए. अबू आजमी ने महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगनी चाहिए. अबू आजमी जैसे लोग ऐसे बयान देकर हमारे छत्रपती संभाजी महाराज का अपमान कर रहे हैं.

सत्ताधारियों पर आदित्य ठाकरे ने उठाए सवाल
शिवसेना यूबीटी नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने अबू आजमी के बयान पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में यह क्या चल रहा है? अबू आजमी छत्रपती संभाजी महाराज का अपमान कर रहे हैं. इनके मुंह से कौन किसकी भाषा बोल रहा है? महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से लेकर सोलापूरकर और कोरटकर जैसे लोग हमेशा छत्रपती संभाजी महाराज का अपमान करते आ रहे हैं. क्या अब उनके लिए अलग कानून बनाना पड़ेगा? महाराष्ट्र में सरकार किसकी है? अबू आजमी पर कौन कार्रवाई करेगा?

हमेशा विवाद मे रहे अबू आजमी
यह पहली बार नहीं है जब अबू आजमी की जबान से बिगड़े बोल निकले हों. समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने जनवरी 2023 में मुगल शासक औरंगजेब के प्रति समर्थन व्यक्त किया था, जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली थीं. उनके निजी सचिव के फोन पर धमकी भरे कॉल आए, जिनमें औरंगजेब के लिए अपशब्द कहे गए और आजमी को जान से मारने की धमकी दी गई. इस संबंध में मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments