पत्नी ने खोले राज,मेरा पति फर्जी चिकित्सक...सीएमओ भी रह गए दंग

पत्नी ने खोले राज,मेरा पति फर्जी चिकित्सक...सीएमओ भी रह गए दंग

मथुरा के एक निजी हाॅस्पिटल में चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट का कार्य कर रहे चिकित्सक पर फर्जी डिग्री से नौकरी करने का आरोप है। आरोप लगाने वाली कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी है। विवाहिता ने सीएमओ को दिए प्रार्थना पत्र में डिग्री की प्रमाणता जांचने को प्रार्थना पत्र दिया है। सीएमओ ने विवाहिता के पत्र पर डिग्री जारी करने वाले कॉलेज को पत्र भेजा है।

वृंदावन की गौशाला नगर निवासी गरिमा अग्रवाल ने सीएमओ को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र स्थित मडौला कीरतपुर निवासी डॉ. राहुल सारस्वत से 24 अप्रैल 2012 में प्रेम विवाह हुआ था। इसके बाद 17 जुलाई 2013 को दोनों के परिजन के आशीर्वाद से पूरी रीति रिवाज से विवाह हुआ। विवाह में उनके पिता ने 11.50 रुपये खर्च किए। शादी के बाद उन्होंने दो पुत्रों को जन्म दिया। बड़ा बेट कृशांग (9) और देवांश (6) है।

बताया कि शादी से पहले राहुल ने स्वयं को चिकित्सक बताया। शादी के बाद कोर्ट में मैरिज रजिस्ट्रेशन में उसने मेडिकल शिक्षा की यूक्रेन की डिग्री लगाई। पासपोर्ट में यूक्रेन में शिक्षा के लिए वह डेढ़ साल रहे। पासपोर्ट में उनकी जन्मतिथि 9 जुलाई 1992 है। 20 वर्ष की उम्र में उनका डॉक्टर बनना पूरी तरह से फर्जी है। एमसीआई में पंजीकरण में उन्होंने अपनी जन्मतिथि 14 जनवरी 1987 दर्ज कराई है।

पत्नी ने कहा कि जिस राहुल सारस्वत के नाम रजिस्ट्रेशन है वह दूसरा है। इसी के आधार पर उसने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) में रजिस्ट्रेशन कराया है। उनके पास कई फर्जी पैनकार्ड और आधार कार्ड भी है। आरोप लगाया है कि वह पिछले 12 साल से फर्जी डिग्री से चिकित्सा क्षेत्र में कार्य कर रहा है। वर्तमान में वह संगी हॉिस्पटल में चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट के रूप में कार्यरत हैं।

पत्नी ने आरोप लगाया कि उनके पति के कई महिलाओं से संबंध भी है। शादी के बाद जब इसकी जानकरी हुई तो उन्होंने विरोध किया। इसके बाद उनके साथ मारपीट की गई और घर से निकाल दिया। इधर, डॉ. राहुल सारस्वत ने बताया कि सभी आरोप निराधार हैं। पत्नी से छह साल से दहेज का मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने पत्नी से तलाक के लिए तीन माह पहले कोर्ट में वाद दायर किया है। उनके ऊपर दबाव बनाने के लिए पत्नी गलत आरोप लगा रही है।
 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments