कोरबा  : नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत सहित पार्षदगणों ने लिया शपथ

कोरबा : नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत सहित पार्षदगणों ने लिया शपथ

कोरबा :  कोरबा नगर के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में आज पूर्व राज्य सभा सांसद सरोज पाण्डेय की उपस्थिति में नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत सहित पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, निगमायुक्त आशुतोष पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग, अपर कलेक्टर मनोज बंजारे, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे। कलेक्टर वसंत ने निगम के नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत सहित पार्षदगणों को सत्य निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने की शपथ दिलाई।

समारोह को सम्बोधित करते हुए पाण्डेय ने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए जनहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज सभी ने संवैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए शपथ ग्रहण किया है। सभी जनप्रतिनिधि अपने कर्तव्यों का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। पूर्व राज्य सभा सासंद ने कहा कि आमजनों ने प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यो पर भरोसा जताया है।

महापौर और उनकी पार्षदों की टीम अच्छा काम करते हुए शहर को साफ स्वच्छ और बेहतर सुविधायुक्त बनाने के लिए निष्ठापूर्वक जनहित में कार्य करेंगे। महापौर राजपूत ने कहा कि शहर की जनता ने उनपर विश्वास किया है, जिसपर पूरी तरह खरा उतरने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम के महापौर के रूप में उनका हर कार्य जनता के हित मे किया जाएगा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments