बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बेमेतरा के निज सचिव रहे भोजेन्द्र निर्मलकर ने बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के समक्ष भाजपा की रीति-नीति, संगठन की मजबूत संरचना और जनसेवा की भावना से प्रेरित होकर पार्टी की सदस्यता ली इस अवसर पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू जी ने भाजपा गमछा पहनाकर नवप्रवेशी नेताओं का भाजपा परिवार में स्वागत किया और कहा कि पार्टी के विचारधारा से प्रभावित होकर समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों का भाजपा में आना यह दर्शाता है कि भाजपा ही प्रदेश और देश के विकास का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि यह संगठन सदैव राष्ट्रहित और जनसेवा को प्राथमिकता देता है।
पूर्व निजी सचिव विधायक बेमेतरा भोजेन्द्र निर्मलकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय सहित बेमेतरा विधायक दीपेश साहू की नीतियों से प्रेरित होकर उन्होंने भाजपा का दामन थामा है, भाजपा सरकार की योजनाएं वास्तव में जनता के हित में हैं और प्रदेश के विकास को नई गति दे रही हैं।
Comments