सक्ति: कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने पटवारी संतोष कहरा को निलंबित कर दिया है। पटवारी संतोष कहरा जिले के बाराद्वार तहसील क्षेत्र के भुरसीडीह हल्का नंबर 8 में पदस्थ था, जहां बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग का खेल चल रहा था।
साथ ही, सरकारी जमीन पर अवैध रूप से रास्ता बनाया गया था। इसके बावजूद पटवारी ने न तो इस संबंध में कोई जानकारी दी और न ही इस पर रोक लगाने के लिए कोई कार्रवाई की। मामला कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद, कार्य में लापरवाही और उदासीनता बरतने के कारण कलेक्टर ने उसे निलंबित कर दिया।
अवैध प्लाटिंग के मामले में अधिकारियों को गुमराह करने और लापरवाही बरतने के चलते पटवारी संतोष कहरा पर यह कार्रवाई की गई है। दरअसल, बाराद्वार तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भुरसीडीह के हल्का नंबर 8 में अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। इसकी जानकारी होने के बावजूद पटवारी ने कोई कदम नहीं उठाया और न ही उच्च अधिकारियों को इसकी सही सूचना दी।
गौरतलब है कि जिले में अवैध रूप से प्लाटिंग कर जमीन की खरीद-बिक्री का खेल लगातार जारी है। राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की उदासीनता के कारण अवैध प्लाटिंग करने वालों का हौसला बुलंद होता जा रहा है। प्रशासन द्वारा इस तरह की लापरवाहियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की जरूरत है ताकि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

Comments