बिलासपुर : बिलासपुर जिले की रतनपुर तहसील के पटवारी अनिकेत साव को रिश्वत लेते हुए वायरल वीडियो के आधार पर निलंबित कर दिया गया है। पटवारी प.ह.नं. 01, ग्राम पुड्डु का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह अवैध रूप से रुपए लेते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद तहसीलदार रतनपुर ने उन्हें नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का मौका दिया, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की गई।
अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कोटा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन का हवाला दिया और पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय बेलगहना निर्धारित किया। साथ ही, एक सप्ताह के भीतर विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रशासन ने पटवारी के कार्यकाल के सभी शासकीय कार्यों की जांच के आदेश भी दिए हैं।




Comments