रायपुर : रायपुर में दो लोगों के बीच आपसी विवाद के बाद फायरिंग की सूचना है। बताया जा रहा है कि, फायरिंग एक सेकंड हैंड कार के गैराज में हुई है। इस मामले में पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। राजधानी के तेलीबांधा इलाके में गोली चली जिसकी वजह से इलाके में हड़कंप मच गया। मामलें में जानकारी देते हुए तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया है कि उद्योग भवन के पास हवाई फायरिंग की सूचना मिली जिसकी वजह से थाना स्टाफ और क्राइम की टीम मौके पर पहुंची थी।
महावीर नगर के कार सॉल्यूशन नामक वाहन खरीदी बिक्री केंद्र पर गोली चली है। आरोपी जशपाल रंधावा ने हवाई फायरिंग की है। सूत्रों के मुताबिक अवैध पिस्टल से हवाई फायरिंग की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर रायपुर शहर के SSP लाल उमेद सिंह, एडिशनल एसपी सिटी लखन पटले, एडिशनल एसपी क्राईम संदीप मित्तल, डीएसपी संजय सिंह, क्राईम ब्रांच प्रभारी परेश पांडे, तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गई है। मामलें में उच्च स्तरीय जांच की जा रही है।



Comments