रायपुर : रायपुर में ट्रक और एक्सयूवी के बीच में भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि, कार में फंसे शवों को JCB की मदद से निकालना पड़ा। हादसे का CCTV वीडियो भी सामने आया है जिसमें बेकाबू कार डिवाइडर तोड़कर रॉन्ग साइड जाते दिख रही है। बताया जा रहा है कि, टायर फटने से ये हादसा हुआ है। मामला मंदिर हसौद थाना इलाके का है।
मामलें में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर ने बताया कि ASP ग्रामीण कीर्तन राठौर ने रायपुर में हुए सड़क हादसे पर कहा, "... वहां एक दर्दनाक और दुखद घटना घटी है... एक ट्रक और SUV सामने से एक दूसरे से टकरा गए थे। दोनों गाड़ियों की स्पीड ज्यादा थी इसलिए गाड़ी में सवार 5 लोगों की तत्काल मृत्यु हो गई... सूचना पाते ही थाना प्रभारी और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर उपस्थित हुए। मृतकों के शरीर पंचनामा कराने के लिए भेज दिए गए हैं..."
Comments