जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले के जगदलपुर में सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व विधायक रेखचंद जैन की गाड़ी से टकराकर बाइक सवार युवक की जान चली गई. बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक नेशनल हाइवे- 30 में बास्तानार से जगदलपुर की ओर आ रहे थे, इसी दौरान हादसा हुआ.
कोड़ेनार के नजदीक सड़क दुर्घटना हुई है. मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है. मामले की जानकारी देते हुए कोड़ेनार थाना प्रभारी मोहम्मद तारिक ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व विधायक रेखचंद जैन चुनाव के सिलसिले में बास्तानार गए हुए थे, वहां से वापस लौटने के दौरान ये हादसा हुआ.
रायकोट और तोकापाल के बीच सड़क दुर्घटना
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि रायकोट और तोकापाल के बीच सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई, इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि फॉर्च्यूनर कार में सवार पूर्व विधायक रेखचंद जैन बच गये. घटना के बाद शव को अस्पताल भेज दिया गया है, वहीं मृतक के परिजनों के बारे में पता लगाया जा रहा है.
अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य लोग जख्मी हुए. अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार दोपहर रायपुर जिले में 5 लोगों की मौत हुई जबकि बुधवार रात नारायणपुर जिले में 4 लोगों की जान चली गई और 16 अन्य लोग घायल हो गए.
रायपुर के एडिशनल एसपी (ग्रामीण) कीर्तन राठौर ने बताया कि मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर उमरिया गांव के करीब एक कार के डिवाइडर से टकराकर ट्रक से भिड़ने की दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा, ''कार आरंग की ओर जा रही थी तभी चालक ने गाड़ी पर से कंट्रोल खो दिया. कार डिवाइडर से टकराकर ट्रक से जा टकराई और 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.



Comments