डौंडीलोहारा :- जिला प्रशासन के निर्देश के परिपालन में तथा सीईओ जनपद पंचायत डौंडीलोहारा पंकज देव के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत दुधली में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वच्छाग्रही समूह व बिहान समूह की महिलाओं ने एक साथ मिलकर उत्सव मनाया।
दसवीं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा होने के कारण पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न न हो इसलिए महिला समूहों ने बिना लाउडस्पीकर का सम्मान समारोह आयोजित कर खूब आनंदित हुए। डौंडीलोहारा विकासखंड में महिलाओं की लगातार उत्साह बना रहता है। इनकी उत्सुकता को देखकर जिला प्रशासन ने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया है। सभी दल प्रमुख महिलाओं को संगठित करने , निरंतर स्वच्छता अभियान जारी रखने, नाटक ,नृत्य तथा निरोग रहने खेलकूद की गतिविधियों में जोड़ने का प्रयास करते रहते हैं। रमन बावरे ने बताया कि जब से महिलाओं की जनभागीदारी बढ़ी है तब से विकासखंड के प्रत्येक ग्रामों में गंदगी बहुत ही कम हो गया है। सार्वजनिक स्थल, तालाब, बोरिंग, सड़क किनारे तथा गली मोहल्ले की सुंदरता देखते बन रही है। पहले लोग हाथ में झाड़ू थामने में शर्मिंदा महसूस करते थे लेकिन अब शासन प्रशासन की पहल से लोगों के जीवन में स्वच्छता को अपने दिनचर्या में शामिल करने बेताब दिखते हैं । गांव के प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता के प्रति जागरुक हो रहे हैं, कुछ गांव में अशिक्षा के कारण खुले में शौच जाने की जिद्द करते हैं उसे भी स्वच्छाग्रही महिला समूह के सदस्यों ने समझाने का प्रयास करते हैं जिसमें सफलता मिली है । 8 मार्च को ग्राम पंचायत दुधली में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने विकासखंड की महिलाएं सुबह 10 बजे से पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया था। महिला दिवस मनाने इस बार महिलाओं में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही थी।
इन्हें मिला उत्कृष्ट कार्य करने का सम्मान
दुधली की गोमती देशमुख, सीमा यादव, खैरा की यशोदा रावटे, रेंगनी की रमन बावरे, कोरगुडा की हीना देवांगन को स्वच्छता के क्षेत्र तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सीमा यादव ने महिला समूहों को निरन्तर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। इतने व्यस्तम समय के बावजूद आप सभी लीडर उपस्थित हैं। ऐसा ही संगठन को मजबूत बनाएं रखें। निर्मला साहू ने कहा कि आप सभी अपने अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं। जिसके कारण आज हमारे बहुत से दीदियों को सम्मान मिला है।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के संकुल समन्वयक गौतम सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। आप सभी को हार्दिक बधाई। डौंडीलोहारा विकासखंड की महिला समूहों ने हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है। संगठन बनाकर आय को दुगुना करने, स्वरोजगार को बढ़ावा देने बेर से आचार, महुआ से लड्डू, दाल बड़ी, रखिया बड़ी, अगरबत्ती, वाशिंग पाउडर, साबुन, हर्बल गुलाल जैसे विभिन्न प्रोडक्ट का निर्माण करते हैं। आप स्वयं मालिक बनकर कार्य करते हैं। जिससे आप सभी का जीवन खुशहाल हो रहा है। नियमित बैठक आयोजित कर लेन देन का पंजी संधारण करना, स्वच्छता अभियान चला कर ग्रामीणों को जागरूक करना, ग्रामीणों के बीच तालमेल बनाकर कार्य करना। ये सब आपकी दिनचर्या में शामिल है। आपकी महानता को प्रणाम है। उक्त अवसर पर चंद्रिका साहू, कुलेश्वरी साहू ,मधु ठाकुर धर्मीन पटेल , टिकेश धनकर, योगिता साहू, दुर्गा साहू, रोहिणी सुधाकर, राजिम सिन्हा , कविता देवांगन, रीमा ठाकुर , फ़गनी कोमरे, कलीन देवांगन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Comments