चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 09 मार्च को इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत ने अब तक 4 मैच खेले हैं और चारों में उन्हें जीत मिली है। वहीं अगर न्यूजीलैंड की बात करें तो उन्होंने भी टूर्नामेंट में अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 3 में जीत मिली है, और एक में हार का सामना करना पड़ा। वो हार भारत के खिलाफ मैच में ही मिली थी। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी। वहीं न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल से साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। अब दोनों ही टीमें आज का मैच जीतकर खिताब को अपने नाम करना चाहेगी।
न्यूजीलैंड ने जीता टॉस
रोहित शर्मा टॉस हार गए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
Comments