Redmi Book Pro 16 और Redmi Book Pro 14 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Redmi Book Pro 16 और Redmi Book Pro 14 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi ने चीन में अपनी नई Redmi Book Pro 16 (2025) और Redmi Book Pro 14 (2025) लैपटॉप सीरीज लॉन्च कर दी है। ये लैपटॉप इंटेल कोर अल्ट्रा सीरीज 2 प्रोसेसर और इंटेल आर्क ग्राफिक्स के साथ आते हैं।

इनके साथ ही Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन भी पेश किया गया है। इन लैपटॉप्स में Xiaomi AIPC इंजन है जो बेहतर AI फीचर्स प्रदान करता है। ये लैपटॉप फिलहाल चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। उम्मीद है कि Xiaomi जल्द ही इन्हें अन्य बाज़ारों में भी लॉन्च कर सकता है।

रेडमी बुक प्रो की कीमत

मॉडल प्रोसेसर कीमत (CNY) भारतीय कीमत (लगभग)
Redmi Book Pro 16 Intel Ultra 5 225H 6,499 ₹77,000
Redmi Book Pro 16 Intel Ultra 7 255H 7,499 ₹89,000
Redmi Book Pro 14 Intel Ultra 5 225H (16GB RAM) 5,699 ₹68,000
Redmi Book Pro 14 Intel Ultra 5 225H (32GB RAM) 5,999 ₹72,000
Redmi Book Pro 14 Intel Ultra 7 255H 6,999 ₹83,000

Redmi Book Pro 16 (2025) के फीचर्स

फीचर्स डिटेल्स
डिस्प्ले 16-इंच 3.1K (1920×3072 पिक्सल), 165Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स ब्राइटनेस
प्रोसेसर Intel Core Ultra 5 225H / Intel Core Ultra 7 255H
रैम & स्टोरेज 32GB LPDDR5X RAM, 1TB PCIe 4.0 SSD
ग्राफिक्स Intel Arc
बैटरी 99Wh, 140W GaN चार्जर, 30 घंटे की बैटरी लाइफ
कीबोर्ड & सिक्योरिटी फुल-साइज़ कीबोर्ड, फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पावर बटन
कनेक्टिविटी Thunderbolt 4, USB Type-C, HDMI 2.1, USB Type-A 3.2 Gen 1, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2
कैमरा 1080p वेबकैम
कूलिंग सिस्टम Hurricane कूलिंग सिस्टम, 12V डुअल फैन (6400rpm)
वजन और साइज 1.88 किलोग्राम, 354.98×247.95×15.9mm

Redmi Book Pro 14 (2025) के फीचर्स

फीचर्स डिटेल्स
डिस्प्ले 14-इंच 2.8K (1800×2880 पिक्सल), 120Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स ब्राइटनेस
रैम & स्टोरेज 16GB / 32GB LPDDR5X RAM, 1TB PCIe 4.0 SSD
ग्राफिक्स Intel Arc
बैटरी 80Wh, 100W GaN चार्जर, 31 घंटे की बैटरी लाइफ
कीबोर्ड & सिक्योरिटी फुल-साइज़ कीबोर्ड, फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पावर बटन
कैमरा 1080p वेबकैम
कूलिंग सिस्टम Hurricane कूलिंग सिस्टम, 12V डुअल फैन (6600rpm)
वजन और साइज 1.45 किलोग्राम, 312.04x220x15.9mm






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments