हिंदू धर्म में होली के त्योहार का बहुत महत्व है. रंगों के इस त्योहार का इंतजार महीनों पहले से किया जाता है और फिर बड़े ही उल्लास के साथ होली खेली जाती है. वैदिक पंचांग के अनुसार 13 मार्च को होलिका दहन व होली 14 मार्च को मनाई जानी है. धार्मिक मान्यता के अनुसार अगर होली के शुभ मौके पर कुछ उपाय करें तो ग्रह दोष और वास्तु दोष दोनों से मुक्ति पा सकते हैं. इन उपायों को होली के दिन करके जीवन की धन संबंधी कठिनाइयों को भी दूर किया जा सकता है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
लड्डू गोपाल का करें अभिषेक (Holi Vastu Tips)
होली के दिन सुबह के समय स्नान ध्यान करें और लड्डू गोपाल का विधि पूर्वक अभिषेक करें. अगर अभिषेक वाले जल में तुलसी का पत्ता डाल दें तो और अच्छा होगा. होली के दिन इस उपाय को करने से श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं और भक्त के रुके काम को पूरा करते हैं.
वास्तु दोष से मुक्ति पाने के उपाय
होली पर वास्तु दोष से मुक्ति के उपाय करना चाहते हैं तो इसके लिए होली के दिन तुलसी पर गुलाल अर्पित करें. इससे घर में सकारात्मकता का संचार होता है और वास्तु दोष की समस्या दूर होती है.
ग्रह दोष दूर करने के उपाय
ग्रह दोष जीवन में आगे नहीं बढ़ने दे रहा है तो आपको एक उपाय होली के दिन जरूर करना चाहिए. होली के दिन घर में तुलसी देवी की पूजा करें. धार्मिक मान्यता है कि तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी वास करती हैं. ऐसे में उपासना से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं. शाम के समय तुलसी के पौधे के सामने दीपक जलाना अति शुभ होता है. ऐसा करने से ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है और इसके प्रभाव से रोग समेत कई अन्य परेशानियों से भी मुक्ति मिलेगी.
आर्थिक तंगी दूर करने के उपाय
आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना है तो होली के दिन माता तुलसी की पूजा करें. लाल कपड़े में तुलसी की मंजरी बंदे और तिजोरी व पर्स में रखें. धन की आवक बढ़ेगी.
Comments