नई दिल्ली। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) की ओर से जूनियर एग्जीक्यूटिव एवं सेक्रेटरी पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट को एक्सटेंड कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी 8 मार्च तक किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर सके थे वे अब 22 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म बीपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट bharatpetroleum.in पर जाकर भरा जा सकता है। वेबसाइट के अलावा आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
योग्यता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार न्यूनतम पास पर्सेंटेज के साथ 10th, 12th, बैचलर डिग्री, संबंधित क्षेत्र में डिग्री/ डिप्लोमा आदि पास किया हो।
आयु सीमा
जूनियर एग्जीक्यूटिव एवं सेक्रेटरी पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 29 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी। योग्यता की विस्तृत पदानुसार डिटेल के लिए नीचे नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें।
स्वयं भर सकते हैं फॉर्म
इस भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी स्वयं ही फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए यहां पर आवेदन की स्टेप्स दी जा रही हैं जिन्हें फॉलो कर आसानी से फॉर्म भरा जा सकता है-
इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर करियर में जाकर करेंट जॉब ओपनिंग में जाएं।
भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। बिना शुल्क के आपका फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेगा। अनरिजर्व, ओबीसी (एनसीएल) एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 1180 रुपये शुल्क जमा करना होगा। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
Comments