होली को लेकर राजनीति :बीजेपी ने ममता सरकार पर उठाया सवाल,बंगाल को इस्लाम का भूमि नहीं बनने देंगे.. क्या हैं मामला?

होली को लेकर राजनीति :बीजेपी ने ममता सरकार पर उठाया सवाल,बंगाल को इस्लाम का भूमि नहीं बनने देंगे.. क्या हैं मामला?

पश्चिम बंगाल में होली को लेकर एक बार फिर से राजनीति गर्म हो गई है। दरअसल, शांति निकेतन के सोनाझुरी हाट इलाके में होली न खेलने के पोस्टर लगने के बाद ये विवाद शुरू हो गया है।

विपक्षी दल बीजेपी राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर जोरदार निशाना साधा है।

केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, "पश्चिम बंगाल सरकार लंबे समय से तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाया है।

सोना झुरी हाट UNESCO धरोहर स्थल है

दरअसल, शांति निकेतन के सोनाझुरी हाट इलाके में होली न खेलने के पोस्टर लगाया गया है। सोनाझुरी हाट, विश्व भारती के शांति निकेतन परिसर के पास स्थित है, जो एक UNESCO धरोहर स्थल है। बोलपुर के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर राहुल कुमार ने कहा कि क्षेत्र में कई बैनर लगाए गए हैं, जिसमें लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे वहां न तो वाहन पार्क करें और न ही रंगों के इस उत्सव को मनाएं।

वीडियो रिकॉर्डिंग करने से बचने का अनुरोध

वहीं उन्होंने PTI से यह भी कहा कि, पर्यटकों से होली की गतिविधियों की वीडियो रिकॉर्डिंग करने से बचने का अनुरोध किया गया है। "विभाग पुलिस और प्रशासन का सहयोग प्राप्त करेगा ताकि प्रतिबंध को लागू किया जा सके, लेकिन यह भी लोगों पर निर्भर करेगा कि वे अपनी समझदारी का इस्तेमाल करें।

बीजेपी ने ममता सरकार पर उठाया सवाल

वहीं सरकार के इस फैसले के बाद से ही विवाद शुरू हो गया है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, 'पश्चिम बंगाल सरकार लंबे समय से तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है क्योंकि ममता बनर्जी जानती हैं कि मुस्लिम कट्टरपंथी वोट बैंक उन्हें चुनाव जीतने में मदद करता है।'

'मैं पश्चिम बंगाल के हिंदुओं से कहना चाहता हूँ कि वे होली को पूरी उमंग और उत्साह के साथ मनाएं। हम पुलिस द्वारा उत्पन्न की गई बाधाओं के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे चाहे ममता बनर्जी जैसे लोग कितनी भी कोशिश करें, वे पश्चिम बंगाल को इस्लाम का भूमि नहीं बना सकते।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News