अनुशासनहीनता पर भाजपा का कड़ा रुख, कोरबा से लेकर कोरिया तक में नेताओ का पार्टी निकाला

अनुशासनहीनता पर भाजपा का कड़ा रुख, कोरबा से लेकर कोरिया तक में नेताओ का पार्टी निकाला

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अनुशासनहीनता के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए कई बागी नेताओं और जनप्रतिनिधियों पर बड़ी कार्रवाई की है।

पार्टी के आदेश की अवहेलना करने वाले नेताओं को संगठन से निष्कासित कर दिया गया है। इस फैसले से पार्टी में हड़कंप मच गया है।

छह साल के लिए निष्कासन, कोरबा और कोरिया में कड़ी कार्रवाई

पार्टी द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त नेताओं को छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है। कोरबा और कोरिया जिलों में भी बागी नेताओं पर सख्त कदम उठाए गए हैं।

इन नेताओं पर चला अनुशासन का डंडा

कोरबा जिले में भाजपा नेत्री कृष्णा राजपूत, चंद्रकांता राजपूत, मोनिका भगत और अरविंद भगत पर कार्रवाई की गई है। वहीं, कोरिया जिले में महिला नेत्री सौभाग्यवती को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

बागी नेताओं पर कार्रवाई से भाजपा संगठन में मची हलचल

इस अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद भाजपा संगठन में हलचल तेज हो गई है। अधिकांश निष्कासित नेता वे हैं, जिन्होंने हाल ही में चुनाव लड़ा था। पार्टी के इस कड़े फैसले से अन्य नेताओं को भी सख्त संदेश दिया गया है कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने स्पष्ट किया कि संगठन में अनुशासनहीनता को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। पार्टी ने विधिवत आदेश जारी कर उन नेताओं के नाम सार्वजनिक किए हैं, जिन पर यह कार्रवाई की गई है। पार्टी के इस फैसले को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News