कवर्धा टेकेश्वर दुबे : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की मां कृष्णा देवी जो कि अस्वस्थ होने के कारण पिछले।डेढ़ माह से एडमिट है , उनको नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने रामकृष्ण अस्पताल रायपुर में भेट की और उनके परिजनों से उनका हाल चाल जाना और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।।इस दौरान उनके परिजन उपस्थित थे।।

Comments