HP नए EliteBook लैपटॉप मॉडल्स को Intel Core Ultra प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है, जो Neural Processing Unit (NPU) के साथ आते हैं। ये प्रोसेसर 48 ट्रिलियन ऑपरेशंस प्रति सेकंड (TOPS) तक प्रोसेसिंग ऑफर करते हैं। वहीं, HP EliteBook X G1a लैपटॉप मॉडल में AMD Ryzen प्रोसेसर दिया गया है। इसमें HP का एक्सक्लूसिव NPU है, जो 55 TOPS तक की प्रोसेसिंग कैपेबिलिटी रखता है।
HP ने भारत में अपने लेटेस्ट AI-पावर्ड कमर्शियल लैपटॉप की नई रेंज लॉन्च की है। एचपी के ये लैपटॉप प्रोफेशनल्स और बिजनेस की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं। इस सीरीज में कंपनी ने HP EliteBook Ultra G1i, EliteBook X G1i, EliteBook X G1i Flip, और EliteBook X G1a लैपटॉप पेश किए हैं। ये लैपटॉप एडवांस AI फीचर्स और मजबूत सिक्योरिटी फीचर्स के साथ-साथ प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए तैयार किए गए हैं।
EliteBook लैपटॉप मॉडल्स को कंपनी ने अल्ट्रा-लाइट डिजाइन और लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी के साथ लॉन्च किया है। यह उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं, जिन्हें हाई परफॉर्मेंस वाले डिवाइस की जरूरत है।
HP AI Companion और Poly Camera Pro यूजर एक्सपीरियंस और कोलैबोरेशन को बेहतर बनाते हैं।
डेडिकेटेड Microsoft Copilot का सपोर्ट दिया गया है, जिसकी मदद से AI असिस्टेंस का यूज और आसान हो जाता है।
सिक्योरिटी और डेटा प्रोटेक्शन के लिए HP Wolf Security दिया गया है। इसमें HP Endpoint Security Controller (ESC) भी मिलता है, जो डेटा सिक्योर करता है।
HP EliteBook मॉडल्स और उनकी खूबियां
HP EliteBook Ultra G1i
HP EliteBook X G1i और EliteBook X Flip G1i
HP EliteBook X G1a
HP EliteBook की कीमत
Comments