सुनीता विलियम्स 9 महीने बाद धरती पर लौटीं, नासा ने कहा-सफल रहा मिशन

सुनीता विलियम्स 9 महीने बाद धरती पर लौटीं, नासा ने कहा-सफल रहा मिशन

 भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथी बुच विल्मोर के साथ करीब 9 महीने तक अंतरिक्ष में रहने के बाद धरती पर आज बुधवार को कुशलपूर्वक वापस लौट आई हैं। अब उन्हें अगले 45 दिनों तक मेडिकल टीम की निगरानी में रखा जाएगा। ड्रैग कैप्सूल से बाहर निकलते ही सुनीता विलियम्स उनके साथी बुच विल्मोर समेत अलेक्जेंडर गोर्बुनोव व निक हेग ने हाथ हिलाकर और अंगूठा दिखाकर अभिवादन किया।

बता दें कि 5 जून 2024 को उन्हें करीब 1 हफ्ते के लिए अंतरिक्ष में भेजा गया था। मगर स्टारलाइनर के कैप्सूल में तकनीकी खराबी आ जाने के बाद उन्हें 9 महीने तक अंतरिक्ष में रहना पड़ा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कैबिनेट साथी एलन मस्क से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को धरती पर वापस लाने का आदेश दिया था। आज भारतीय समयानुसार सुबह करीब 3.27 बजे स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल ने फ्लोरिडा के समंदर में सफल लैंडिंग की। 

ऐसे पूरी हुई प्रक्रिया

फ्लोरिडा के समुद्र तट पर उतरने से पहले ड्रैगन कैप्सूल ने अपने चारों पैराशूट को हवा में बाहर सफलतापूर्वक खोल दिया। इस यान ने करीब 17 घंटे की यात्रा करके अंतरिक्ष से समंदर की सतह पर सफल लैंडिंग की। सुनीता विलियम्स को लाने के लिए दो अंतरिक्ष यात्री नासा के निक हेग और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोर्बुनोव भी साथ रहे। अंतरिक्ष यान ने 2:41 बजे डीऑर्बिट बर्न शुरू किया (यह एक ऐसी प्रक्रिया होती है, जिसमें अंतरिक्ष यान अपने इंजन को चालू करता है और जिस दिशा में यात्रा कर रहा है, उस दिशा में घूम जाता है, जिससे उसकी गति धीमी हो जाती है)। इसके 44 मिनट बाद 3:27 बजे कैप्सूल नीचे की ओर उतरा। क्रू-9 को सुबह 10:35 बजे (IST) समयानुसार अनडॉक किया गया। नासा ने स्पेसक्राफ्ट को स्पेस स्टेशन से अलग होते हुए एक वीडियो शेयर किया। 

एलन मस्क को दी गई थी जिम्मेदारी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की सफल वापसी के लिए एलन मस्क को इसका जिम्मा सौंपा था। एलन मस्क ने स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल क्रू-9 को अंतरिक्ष भेजा था, जिसको अंतरिक्ष यात्रियों को धरती पर वापस लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस मिशन के लिए फाल्कन 9 रॉकेट के ऊपर ड्रैगन कैप्सूल को लॉन्च किया गया था। क्रू-10 ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर क्रू-9 की जगह ले ली है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments