बेमेतरा टेकेश्वर दुबे।19 मार्च 2025:- ग्राम/नगर सिंधौरी तहसील एवं जिला बेमेतरा को सूचित किया जाता है कि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, संभाग कवर्धा द्वारा ग्राम सिंधौरी में स्थित भूमि खसरा नंबर 194/44 और 194/45, रकबा क्रमशः 0.243 और 0.162 हेक्टेयर को आवासीय प्रयोजन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है। इस भूमि के संबंध में बी-1 और खसरा की छायाप्रति जमा की गई है। यदि किसी को इस आवेदन पर कोई दावा या आपत्ति हो, तो वह 24 मार्च 2025 को न्यायालय में उपस्थित होकर आपत्ति दर्ज करा सकता है। नियत तिथि के बाद किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। यह सूचना 10 मार्च 2025 को न्यायालय के हस्ताक्षर और मुहर से जारी की गई है।
Comments