बेमेतरा टेकेश्वर दुबे।19 मार्च 2025:- राज्य सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है। आयुष्मान वय वंदना कार्ड के माध्यम से 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को व्यक्तिगत 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा उनके परिवार के आयुष्मान कार्ड से अलग है, जो उन्हें व्यक्तिगत तौर पर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने में सक्षम बनाती है।
आयुष्मान कार्ड से प्राप्त सुविधाएँ
आयुष्मान कार्ड के तहत बीपीएल (BPL) परिवारों को 5 लाख रुपये तक और एपीएल (APL) परिवारों को 50 हजार रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा सरकारी और निजी अस्पतालों में मिलती है। परंतु यदि परिवार में 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक हैं, तो उनका वय वंदना कार्ड बनवाकर उन्हें अतिरिक्त 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधाएं अलग से प्रदान की जाती हैं।
उदाहरण से समझें
अगर किसी बीपीएल परिवार के 8 सदस्य हैं, और सभी ने आयुष्मान कार्ड बनवाया है, तो उस परिवार को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त होगी। परंतु, यदि उसी परिवार में 2 सदस्य 70 वर्ष से अधिक आयु के हैं, तो उनका वय वंदना कार्ड बनवाना आवश्यक होगा, जिससे उन्हें व्यक्तिगत 5-5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त इलाज मिल सकेगा।
वय वंदना कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज और प्रक्रिया
वय वंदना कार्ड बनवाने के लिए सिर्फ आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। यह कार्ड किसी भी सरकारी अस्पताल या च्वाईस सेंटरों में मुफ्त में बनवाया जा सकता है। यह आधार नंबर आधारित योजना है, जिसमें केवाईसी के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी। यदि पहले से आयुष्मान कार्ड बना हुआ है, तो वय वंदना कार्ड के लिए ई-केवाईसी करना जरूरी होगा। वय वंदना कार्ड मोबाइल ऐप या पोर्टल (Beneficiary.nha.gov.in) के माध्यम से आधार लिंक मोबाइल ओटीपी, बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट, या फेस ऑथेंटिकेशन द्वारा बनाया जाता है।
बेमेतरा जिले में वय वंदना कार्ड की स्थिति कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जिले में कुल 34,076 पात्र हितग्राहियों का वय वंदना कार्ड बनाया जाना है, जिसमें से अब तक 7,359 हितग्राहियों (21%) का कार्ड बन चुका है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार बचे हुए हितग्राहियों के लिए विशेष महाअभियान चलाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक ग्राम में शिविर लगाकर कार्ड बनाए जाएंगे। इस अभियान में ग्राम सचिवों, रोजगार सहायकों, मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, बैंक सखियों, और विकासखंड स्तर पर अन्य कर्मचारियों की मदद ली जाएगी।
कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत और मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आधार कार्ड के साथ स्वयं या अपने परिवार के सदस्य के माध्यम से नजदीकी सरकारी अस्पताल या च्वाईस सेंटर पर जाकर वय वंदना कार्ड बनवा लें। इससे उन्हें स्वास्थ्य समस्याओं के दौरान किसी भी प्रकार की आर्थिक कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Comments