भिलाई में महिला इंजीनियर से चाकू की नोक पर लूट

भिलाई में महिला इंजीनियर से चाकू की नोक पर लूट

दुर्ग :  भिलाई में नेवई थाना इलाके के मरोदा सेक्टर-1 में पीएचई की इंजीनियर के साथ चाकू की नोक पर लूट हुई। एक स्कूटी सवार युवक आया और इंजीनियर की बेटी के गले में चाकू टिका दिया। फिर सोने की अंगूठी, चेन और टॉप्स छीनकर भाग गया।

इंजीनियर सुमन साहू के पति मुकेश साहू भिलाई स्टील प्लांट में जूनियर इंजीनियर हैं। उनकी दो बेटी श्रीजल और मृणाल है। मुकेश साहू ने बताया कि, वह लोग मरोदा सेक्टर में ए पॉकेट 11बी में रहते हैं। उसकी पत्नी 18 मार्च की रात 8.20 बजे अपनी दोनों बेटियों के साथ आत्मानंद पार्क में टहलने गई थी।9.30 बजे कुछ सामान लेने के लिए राना इलेक्ट्रिकल शॉप पहुंचे। सामान लेकर मां-बेटी आगे बढ़ी, तो स्कूटी सवार एक लड़के ने छोटी बेटी मृणाल के गले पर चाकू टिका दिया। इससे इंजीनियर सुमन काफी डर गई। आरोपी लाल रंग की स्कार्फ से अपना चेहरा ढका हुआ था।

उसने सुमन साहू से कहा कि, वो जल्दी हाथ की अंगूठी, चेन और कान के टॉप्स निकालकर दे, वरना उसकी बेटी का गला काट देगा। डर की वजह से सुमन ने उसे अंगूठी, चेन और टॉप्स दे दिए। इसके बाद आरोपी स्कूटी लेकर उतई रोड की तरफ भाग गया। भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी का कहना है कि, उन्हें शिकायत मिली है। पीड़ित पक्ष को थाने बुलाया गया है। एफआईआर दर्ज की जा रही है। इससे पहले ही पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में लगा दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments