एक सब्जी की खेती किसानों के लिए बहुत मुनाफे वाली साबित होती है, क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है. इस सब्जी की खेती में ज्यादा खर्च नहीं आता है और कम दिनों में फसल तैयार हो जाती है.हम बात कर रहे है शिमला मिर्च की, जिसका सिंजेंटा इंद्रा किस्म की खेती काफी फायदेमंद है. शिमला मिर्च की एक हाइब्रिड किस्म है, ये किस्म ठंड और गर्मी दोनों में अच्छी पैदावार देती है.
अगर आप शिमला मिर्च की सिंजेंटा इंद्रा किस्म की खेती करना चाहते हैं, तो आपको इसकी खेती के बारे में जानकारी होनी चाहिए. इससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी.
शिमला मिर्च की सिंजेंटा इंद्रा किस्म की खेती के लिए पहले खेत को जोतकर अच्छे से तैयार करना चाहिए. फिर मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए. इसकी बुआई के लिए इस किस्म के बीजों का ही चयन करना चाहिए.
एक एकड़ में शिमला मिर्च की सिंजेंटा इंद्रा किस्म की बुआई के लिए 60 ग्राम बीज पर्याप्त होते हैं. इसकी खेती में कतार से कतार और पौधे से पौधे की दूरी 150 x 45 सेमी रखनी चाहिए. बुआई के बाद शिमला मिर्च की सिंजेंटा इंद्रा किस्म की फसल करीब 60 से 70 दिनों में तैयार हो जाती है.



Comments