बालोद : जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास व शासन के महत्व पुर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन कर बेहतरीन रुप देकर दायित्व का निर्वहन कर रहे सचिवों को अपने अधिकार के लिए आज से अनिश्चितकालीन में हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होना पड़ा बालोद जिला के डौंडीलोहारा ब्लॉक में अपनी जायज मांग के संबंध में ग्राम पंचायत सचिव सन 1995 से शासन की 29 विभाग कार्य के साथ-साथ 200 प्रकार के अन्य कार्य करते हुए अपनी सेवा काल की समाप्ति पश्चात भी शासन से उनको किसी प्रकार से सुविधा नहीं मिल पा रही है इस परिपेक्ष्य में पंचायत सचिव अपनी मांगों के संबंध में सचिव-दिवस का आयोजन 7.7.2024 को इंडोर स्टेडियम रायपुर में किया गया था.
"मोदी की गारंटी में भी उल्लिखित,"सचिवों का शासकीय कारण की मांग पर आदेश हेतु मुख्यमंत्री जिसे अपील किया गया था किंतु माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मोदी जी के गारंटी में पंचायत सचिव का शासकीयकरण शामिल है जो पूरा होना ही है बोले एवं गोल-गोल घुमावदार भाषण में संचनालय स्तरीय समिति गठित करने का बहाना बनाते हुए आज पर्यन्त पंचायत साथियों के शासकीय कारण पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया गया है जिसके तहत पंचायत सचिवों का वर्तमान के बजट में शासकीय कारण को शामिल करने की बड़ी आशा और उम्मीद थीछत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ निराशा एवं विवश होकर 17 मार्च 2025 को रायपुर के तूता मैदान से अनिश्चितकालीन हड़ताल का उद्घोष किया एवं दिनांक 18.3.2025 से छत्तीसगढ़ के समस्त जनपद मुख्यालय के समक्ष धरना पर उपस्थित होकर शासन के विरुद्ध अपने आवाज बुलंद कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के अव्हान पर आज दिनांक 18 मार्च 2025 से समस्त ग्राम पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दिए हैं डौंडीलोहारा जनपद पंचायत के ब्लॉक अध्यक्ष चुन्नू राम सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले मोदी की गारंटी में ग्राम पंचायत सचिवों को 100दिवस के भीतर शासकीय कारण करने की घोषणा की गई थी किंतु आज 400 दिवस बीत जाने के बाद भी ग्राम पंचायत सचिवों को शासकीय कारण नहीं किया गया इससे क्षुब्ध होकर समस्त ग्राम पंचायत सचिव अपना अपना काम बंद कर कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं ग्राम पंचायत सचिवों के हड़ताल पर चले जाने से समस्त ग्राम पंचायत को कार्य ठप्प पड़ जाएगे ग्राम पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष चुनुराम सिंह मेनन सिंह अटल देवलाल मालेकर दिनेश गजीर द्वारिका चौधरी खिलावन ठाकुर भूपेंद्र यादव गोविंद साहू महेंद्र बघमरिया पवन टेमुने लक्ष्मण पटेल राजेश्वरी पटेल सरोज के राम एवं डौण्डी लोहारा विकासखंड के समस्त ग्राम के पंचायत सचिव आज के इस आंदोलन में उपस्थित रहे।
Comments