हल्के वजन और स्लीक डिजाइन के साथ Acer ने लॉन्च किया नया लैपटॉप,जानें फीचर्स

हल्के वजन और स्लीक डिजाइन के साथ Acer ने लॉन्च किया नया लैपटॉप,जानें फीचर्स

Acer ने भारत में अपनी TravelLite सीरीज के तहत पहला 15.6-इंच लैपटॉप (TL15-53M) लॉन्च किया है। यह लैपटॉप हल्के वजन और स्लीक डिजाइन के साथ आता है, जिसका वजन सिर्फ 1.58 किलोग्राम है।

यह लैपटॉप 180-डिग्री हिंज के साथ आता है और इसमें 13वीं पीढ़ी के Intel Core प्रोसेसर, Windows 11 के साथ कई मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं। आइए इस नए लैपटॉप की कीमत, फीचर्स और अन्य डिटेल्स पर नजर डालते हैं।

Acer TravelLite की भारत में कीमत

  1. Acer TravelLite 15.6-इंच की शुरुआती कीमत भारत में 39,990 रुपये तय की गई है।
  2. जहां Intel i3 मॉडल की कीमत 39,490 रुपये है, वहीं Intel i5 मॉडल की कीमत 58,990 रुपये रखी गई है।
  3. यह लैपटॉप Acer की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

Acer TravelLite के फीचर्स

डिस्प्ले: इसमें 15.6-इंच FHD IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1920 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 250 निट्स ब्राइटनेस और एंटी-ग्लेयर कोटिंग के साथ 180-डिग्री हिंज दिया गया है। इससे इसे फ्लैट मोड में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

प्रोसेसर और ग्राफिक्स: यह लैपटॉप 13वीं पीढ़ी के Intel Core i3-100U, Core i5-120U और Core i7-150U प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है। इसके साथ ही इसमें Intel Iris Xe और Intel UHD ग्राफिक्स का सपोर्ट मिलता है।

मेमोरी और स्टोरेज: इस डिवाइस में 64GB तक RAM और 2TB तक SSD स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: OS की बात करें तो इसमें आपको Windows 11 Home, Windows 11 Pro और Linux के ऑप्शन दिए गए हैं।

बैटरी और चार्जिंग: कंपनी ने इस मॉडल के साथ 55.2 Whr बैटरी दी है, जो 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करती है। इसके अलावा इस डिवाइस में 65W टाइप-C फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

अन्य फीचर्स

  1. इसमें FHD वेब कैमरा और प्राइवेसी कैमरा शटर है, जिससे सुरक्षा में सुधार होता है।
  2. इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट रीडर (ऑप्शनल) है, जो लैपटॉप को अधिक सुरक्षित बनाता है।
  3. इस डिवाइस में इन-बिल्ट Copilot बटन है, जो AI और प्रोडक्शन से जुड़े टूल्स को तेजी से एक्सेस करने में मदद करता है।
  4. पोर्ट्स और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 USB 3.2 टाइप-A पोर्ट्स और 2 USB 3.2 टाइप-C पोर्ट्स मिलते हैं। इसके साथ इसमें HDMI 2.0 पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक भी मिलता है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments