किरंदुल : वृहस्पतिवार को वैदिक तरीके से विधि विधान पूर्वक पूजन पश्चात अपना कार्यभार ग्रहण करते ही नगरपालिका अध्यक्ष रूबी शैलेन्द्र सिँह ने नगर के जनकल्याण के कार्यों हेतु त्वरित रूप से सक्रिय होते हुए सर्वप्रथम नगर के इतिहास में आयी विगत वर्ष की सबसे बड़ी त्रासदी के समाधान हेतु समुचित पहल की। बता दें कि अगस्त 2024 में लौह नगरी के इतिहास में प्रथम बार विभीषिका के रूप में आई बाढ़ ने जन जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया था तथा धन-सम्पत्तियों का जो नुकसान हुआ था, उस सदमें से पीड़ित नागरिक अब तक उबर नहीं पाए हैँ। दुबारा इस तरह कि घटना की पुनरावृति न हो, इसके लिए कारगर कदम उठाते हुए उन्होंने कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, एनएमडीसी प्रबंधन से पत्राचार कर मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपालिका उपाध्यक्ष, प्रभावित वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षदों, राजस्व अमला, एनएमडीसी के अधिकारियों की संयुक्त निरीक्षण दल के साथ एनएमडीसी के माइनिंग क्षेत्र का वह स्रोत जहाँ से जलधारा प्रवाहित होकर आई थी, जहाँ से बहते हुए आई, जहाँ पर जल का एकत्रीकरण होता है तथा जिस नाले के माध्यम से प्रवाहित होती है, इन सभी का प्रत्यक्ष निरीक्षण करते हुए, समस्त पहलुओं पर तकनीकी चर्चा कर समुचित निदान हेतु निदेशित किया, जिससे फिर कभी उस तरह की भीषण त्रासदी की पुनरावृति की आशंकाओं को खारिज किया जा सके। कार्यभार ग्रहण करते ही तत्काल सक्रिय होकर जनहित के कार्यों में समर्पित हो जाने की चर्चा आमजनों में है तथा नगरवासियों द्वारा इसके लिए मुक्तकन्ठ से सराहना की जा रही है। नगरपालिका अध्यक्ष रूबी शैलेन्द्र सिँह की पहल से निरीक्षण करने वाली संयुक्त समिति में जिला प्रशासन का राजस्व अमला, एनएमडीसी के अधिकारी गण, शैलेन्द्र सिँह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशि भूषण महापात्रो, उपाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी, पार्षद लक्ष्मी दिनानाथ ठाकुर देवकी ठाकुर के. साजी सहित नगरपालिका परिषद किरंदुल का अमला उपस्थित रहा।
Comments