परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद ,छुरा : नगर पंचायत छुरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लुकेश्वरी थानसिंह निषाद ने शुक्रवार को नगर पंचायत में विधिवत् विशेष पूजा-अर्चना करा कर नगर पंचायत कार्यालय के अध्यक्ष चेंबर में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर लुकेश्वरी थानसिंह निषाद ने कहा कि हम अपने सारे वादे पूरे करेंगे नगर के विकास के लिए तोड़ मेहनत करेंगे। पहली प्राथमिकता उनकी स्वच्छता अभियान की होगी। शहर हरा-भरा रहे, साफ-सुथरा रहे और हर घरों में शुद्ध पीने का पानी पहुंचे ऐसा निर्देश उन्होने पदभार ग्रहण करते ही अधिकारी कर्मचारियों को दिया है। उन्होंने कहा कि, वे समय समय में शहर के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करेंगे। जहां समस्या दिखेगी उसका त्वरित निदान किया जाएगा। मुहल्लेवासियो से उनकी जरूरतो को पूछा जाएगा।
पदभार ग्रहण के दौरान इनकी रही मौजूदगी,पदभार ग्रहण करने के दौरान पार्षद भोलेशंकर जायसवाल, रजनी लहरे,चित्ररेखा ध्रुव,संगीता दीक्षित, गरिमाध्रुव,चम्पेश्वर गिरी गोस्वामी,मानसिंह निषाद,भवानीशंकर सेन,सुजल कोठारी,तुलाराम साहू, निखिल साहू, नरेंद्र तिवारी, धर्मेंद्र चंद्राकर, दिशांक चंद्राकर,लीना दुबे,दुलम बाई,सुनीता चंद्राकर, संतोषी साहू, वेदिका वासनिक, अजमेर खान,नारायण पटेल, मेषनंदन पांडेय, जितेंद्र ध्रुव, अजय दीक्षित,रमेश शर्मा, यशवंत यादव, के साथ गणमान्य नागरिक एवं नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments