आदित्य ठाकरे पर क्यों लग रहा दिशा सालियान की मौत का इल्जाम? पढ़े खबर

आदित्य ठाकरे पर क्यों लग रहा दिशा सालियान की मौत का इल्जाम? पढ़े खबर

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में छा गया है. इस केस में अब एक नई और सनसनीखेज जानकारी सामने आई है. इस खुलासे के बाद सत्तारूढ़ महायुति और शिवसेना (UBT) में तनाव बढ़ गया है.

दिशा के पिता और उनके वकील ने गंभीर आरोप लगाते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है.

गैंगरेप का सनसनीखेज आरोप

दिशा के पिता के वकील नीलेश ओझा ने चौंकाने वाला दावा किया है. उनके मुताबिक कुछ चश्मदीद गवाहों ने अभिनेता आदित्य पंचोली, डिनो मोरिया, शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे और उनके अंगरक्षकों को दिशा सालियान के साथ सामूहिक बलात्कार करते देखा. ओझा ने कहा ‘पर्याप्त से अधिक सबूत हैं. गवाहों ने इन लोगों को अपराध करते हुए देखा है.’ हालांकि आदित्य ठाकरे ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और इसे उनकी छवि खराब करने की साजिश बताया है. इस दावे ने पूरे मामले को नया आयाम दे दिया है.

क्या हुआ था 8 जून 2020 को?

दिशा सालियान की मौत 8 जून, 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में एक ऊंची इमारत से गिरने के कारण हुई थी. पुलिस ने इसे आकस्मिक मौत मानकर रिपोर्ट दर्ज की थी. छह दिन बाद, 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. दिशा सालियान सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थी. दिशा के पिता का दावा है कि उनकी बेटी ने उस रात अपने घर पर एक पार्टी आयोजित की थी जिसमें आदित्य ठाकरे, पंचोली और डिनो मोरिया शामिल थे. उनकी याचिका में आरोप है कि दिशा की हत्या की गई और इसे छिपाने की कोशिश हुई. वे ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.

SIT पर क्यों उठ रहे सवाल?

दिशा की मौत की जांच के लिए 2023 में महाराष्ट्र सरकार ने एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित की थी लेकिन अभी तक इसकी रिपोर्ट सामने नहीं आई है. वकील नीलेश ओझा ने SIT की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा ‘हमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर पूरा भरोसा है लेकिन SIT पर नहीं. हमें लगता है कि अधिकारी फडणवीस को सही जानकारी नहीं दे रहे.’ ओझा ने यह भी सवाल किया कि सुशांत मामले में सीबीआई अब तक चार्जशीट क्यों नहीं दाखिल कर पाई है?









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments