ऑनलाइन ठगी के तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार

ऑनलाइन ठगी के तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर : बिलासपुर रेंज साइबर थाना ने ऑनलाइन ठगी के एक बड़े मामले में तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन साइबर अपराधियों ने एक शिक्षक को पार्ट-टाइम ऑनलाइन जॉब का लालच देकर 48.91 लाख रुपये की ठगी की थी.

आरोपियों ने व्हाट्सएप पर शिक्षक सौरभ साहू से संपर्क किया और "हेल्सबर्ग" नामक वेबसाइट में निवेश करने का झांसा दिया. अधिक मुनाफे का लालच देकर उनसे अलग-अलग किश्तों में लगभग 49 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए.

गिरफ्तार आरोपी शाकिब अंसारी (27 वर्ष), अंसारी मेराज मोहम्मद अकरम (20 वर्ष), अंसारी फुजैल अहमद (21 वर्ष) महाराष्ट्र के भिवंडी का रहने वाला है.

बिलासपुर साइबर पुलिस ने 11 मोबाइल, 12 सिम कार्ड, जमीन खरीद के दस्तावेज, सोने-चांदी के बिल, पासबुक और एटीएम कार्ड जब्त किए.

कैसे पकड़े गए आरोपी?

शिकायत के बाद पुलिस ने साइबर रिपोर्टिंग पोर्टल और बैंक ट्रांजेक्शन की जांच की. आरोपियों का लोकेशन महाराष्ट्र के भिवंडी में मिलने पर विशेष टीम को भेजा गया, जहां तीन दिनों की खोजबीन के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

क्रिप्टोकरेंसी में ट्रांसफर किए 15 करोड़ रुपये

आरोपी फर्जी सिम कार्ड और बैंक खातों का इस्तेमाल करते थे. ऑनलाइन गेमिंग, ट्रेडिंग, वर्क-फ्रॉम-होम, बीमा पॉलिसी और डिजिटल अरेस्ट जैसे फर्जी स्कीम के जरिए लोगों को ठगते थे. 99 दिनों में 15 करोड़ रुपये क्रिप्टोकरेंसी में ट्रांसफर किए.
एक साल में 100 से अधिक फर्जी बैंक खाते और सिम कार्ड खरीदे.

पुलिस ने जब्त किए 1 मोबाइल और 12 सिम कार्ड

पुलिस ने 11 मोबाइल, 12 सिम कार्ड, जमीन खरीद के दस्तावेज, सोने-चांदी के बिल, पासबुक और एटीएम कार्ड जब्त किए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य ठगी के मामलों और नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की जानकारी निकाल रही है.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments