SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत से किया सीजन का आगाज,ईशान किशन ने ठोका शानदार शतक

SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत से किया सीजन का आगाज,ईशान किशन ने ठोका शानदार शतक

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज काफी धमाकेदार तरीके से देखने को मिला जिसमें पहले ही मुकाबले में केकेआर को आरसीबी के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं आज यानी 23 मार्च को दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से मात देने के साथ सीजन का आगाज बड़ी जीत के साथ किया है।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रनों का स्कोर बनाया है, जिसमें उनकी तरफ से ईशान किशन के बल्ले से जहां 106 रनों की नाबाद शतकीय पारी देखने को मिली है तो वहीं ट्रेविस हेड ने 67 रनों की पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट तुषार देशपांडे ने हासिल किए।

राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर्स में 242 रनों का स्कोर बनाने में ही कामयाब हो सकी, जिसमें उनकी तरफ से संजू सैमसन ने 66 जबकि ध्रुव जुरेल ने 70 रनों की पारी खेली। पारी के अंतिम ओवर्स में शिमरन हेटमायर ने जरूर 42 रनों की तेज पारी खेलने के साथ हार के अंतर को थोड़ा कम करने की जरूर कोशिश की। सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments