आवेश में आकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आवेश में आकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  14मार्च 2025 को मृतक कुलेश्वर साहू सुबह करीब 11/00 बजे परिवारिक विवाद के कारण तालाब नहाने जा रहा हू कहकर अपने मोटर सायकल लेकर निकला था जों दिनांक 18.03.2025 को कुलेश्वर साहू का शव ग्राम कोगियाकला के गेहू खेत मे संदिग्ध मृत हालत मे मिलने की सूचना पर मौके पर सूचक गंगाधर साहू निवासी पेंडरवानी की रिपोर्ट पर बिना नम्बरी मर्ग इंटिमेशन दर्ज कर मृतक के शव का सीएचसी साजा से पी.एम. कराया गया । मर्ग जांच पर सूचक गंगाधर साहू, गवाहान के कथन व मृतक कुलेश्वर साहू के शव पंचनामा एवं शार्ट पी. एम. रिपोर्ट से मृतक कुलेश्वर साहू पिता शिवकुमार साहू उम्र 28 वर्ष निवासी पेंडरवानी थाना गण्डई जिला केसीजी की मृत्यु किसी अज्ञात् व्यक्ति द्वारा 16.03.2025 के सुबह 07.30 बजे से दिनांक 18.03.2025 के सुबह 08.00 बजे के मध्य किसी धारदार नुकिली औजार से उसके गला मे मारकर चोट पहुंचाकर हत्या करना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध सदर धारा 103 (1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेरला विनय कुमार के मार्गदर्शन में थाना परपोडी प्रभारी  उप निरीक्षक डी.एल. सोना एवं थाना स्टॉफ  को अज्ञात आरोपी का पता तलाश कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

प्रकरण में अज्ञात आरोपी पता तलाश विवेचना दौरान घटना स्थल के पास के खेत मे चना कटाई का काम कर रहे खेलन उर्फ घसिया साहू साकिन कोंगियाकला थाना परपोडी से पूछताछ करने पर पता चला कि 17 मार्च 2025 को करीबन 10 बजे खेत के पार में एक व्यक्ति के बैठे होने पर चना कटाई छोडकर अपने हाथ मे लोहे के हसिया को लेकर जाकर देखने पर वह व्यक्ति इसका रिश्तेदार कुलेश्वर साहू निवासी पेंडरवानी होने से कुलेश्वर साहू को यहां क्यो बैठा है पूछने पर घर से परिवारिक विवाद होने से टेंशन में 14 मार्च 2025 को घर से बिना बताये आना बताने से कुलेश्वर साहू को खाना खाने के लिये चलने बोलने पर कुलेश्वर साहू इंकार कर धक्का दे देने से यह जमीन पर गिर जाना जिससे गुस्सा होकर कुलेश्वर साहू के साथ धक्का मुक्की कर अपने हाथ में रखे लोहे के हसिया से उसके गर्दन में मार कर हत्या कर देना। घटना में प्रयुक्त लोहे का हसिया को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया हैं।प्रकरण में आरोपी खेलन ऊर्फ घसिया साहू पिता कलीराम साहू उम्र 51 साल साकिन कोंगियाकला थाना परपोडी जिला बेमेतरा को आज दिनांक 22.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। 

उक्त कार्यवाही में थाना परपोडी प्रभारी उप निरीक्षक डी.एल. सोना, सउनि छोटे लाल बंजारे, प्रधान आरक्षक डामेश्वर सिंह, सुमन सिंह, आरक्षक पुरूषोत्तम कुम्भकार, पीयुष सिंह, राहुल सिंह, शिव यादव, मुकेश पाल, श्रवण वर्मा, गोकुल सोनी, रवि चंद्रवंशी एवं अन्य स्टाफ शामिल रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments