पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यहां चोरी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यहां चोरी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे 

रायपुर/दुर्ग : पाटन पुलिस ने किसान के खेत में लगे बोर पंप की केबल वायर को काटकर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्हीं आरोपियों ने कुछ महीने पहले पाटन विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेत से भी चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में केबल वायर जब्त किया है। पाटन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मोहन लाल जांगड़े (57 साल) निवासी सिकोला ने पाटन थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेतों में काम करता है और रखवाली करता है। उसने सिकोला खार के खेत में पानी देने के लिए पाइप को बिछाकर बोर लगाया था। इसके लिए उसने केबल वायर काफी लंबी लगाई थी।

30-31 जनवरी 2025 की दरम्यानी रात अज्ञात चोर ने केबल वायर के साथ ही सब्बल व ड्रम चोरी कर लिया। पुलिस ने किसान की शिकायत पर मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि रविवार 22 मार्च को गश्त के दौरान ग्राम रूही में एक बाइक CG 04 PL 4279 का चालक संदिग्ध रूप से दिखाई दिया। पुलिस ने बाइक को रोका और जब उसकी तलाशी ली तो उसमें डिग्गी के अंदर हथौड़ी, पेचकस, आरी पत्ती मिली। पुलिस ने संहेद के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया। इसके बाद थाने लाकर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनोहर मारकंडे (38 साल) बताया। तो उसने बताया कि वो थाना अमलेश्वर और पाटन के अंतर्गत कई गांव में केबल वायर की चोरी करता है।

पूछताछ में आरोपी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेत में भी चोरी करने की बात कबूल किया। उसने बताया कि उसने 30-31 जनवरी की रात सिकोसा सोनपुर रोड के किनारे 4-5 खेतों के बोर में लगे केबल वायर को पेचिंस से काटकर चोरी कर कॉपर तार को गोलबाजार रायपुर व्यापारी देवेन्द्र देवांगन के पास बेचा था। पुलिस ने देवेन्द्र देवांगन (30वर्ष) निवासी आदर्श नगर मठपारा थाना टिकरापारा रायपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से लगभग 10 किलोग्राम पुराना ताबां पीतल जब्त किया।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments