जानिए अप्रैल में कब से शुरू हो रहा विवाह का शुभ

जानिए अप्रैल में कब से शुरू हो रहा विवाह का शुभ

हिंदू धर्म में खरमास का समय मांगलिक कार्यों के लिए शुभ नहीं माना गया है। खरमास के शुरू होते ही शादी-विवाह, सगाई, गृह प्रवेश, मुंडन, नामकरण और अन्य मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। बता दें कि सूर्य जब धनु और मीन राशि में प्रवेश करते हैं तब खरमास लगता है। 14 मार्च को सूर्य मीन राशि में प्रवेश किए थे, उसी दिन से खरमास भी शुरू हो चुका है। तो यहां हम जानेंगे कि खरमास कब समाप्त होगा। 

खरमास 2025 कब खत्म होगा? 

खरमास पूरे एक महीने तक रहता है। अब सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे तब खरमास का समापन होगा। बता दें कि सूर्य जब मीन या धनु राशि में प्रवेश करते हैं तो उनका तेज कम हो जाता है। ज्योतिषों के अनुसार, किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य के लिए सूर्य का तेज होना जरूरी होता है। यही वजह है कि खरमास के दौरान विवाह और अन्य मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। खरमास 13 अप्रैल 2025 को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद शादी-विवाह, गृह प्रवेश और अन्य शुभ कार्य फिर शुरू हो जाएंगे।

खरमास के दौरान ये काम करना शुभ होता है

खरमास में पूजा-पाठ करना बहुत ही फलदायी माना जाता है। खरमास में सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए सूर्य चालीसा का पाठ करना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है। सूर्य देव की कृपा जिस भी व्यक्ति पर रहती है उसे समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होती है। इसके साथ ही जातक को हर क्षेत्र में अपार सफलता प्राप्त होती है।

 अप्रैल 2025 विवाह शुभ तिथियां

अप्रैल में विवाह के लिए 9 शुभ दिन है।  अप्रैल विवाह शुभ तिथियां- 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 अप्रैल।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments