डोंगरगढ़ : मां बम्लेश्वरी मंदिर में तैयारियां पूरी,श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था में जुटा जिला प्रशासन

डोंगरगढ़ : मां बम्लेश्वरी मंदिर में तैयारियां पूरी,श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था में जुटा जिला प्रशासन

डोंगरगढ़ :  छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि पर्व का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए मां बमलेश्वरी ट्रस्ट समिति, शासन - प्रशासन संयुक्त रूप से तैयारियां पूरी कर ली है। नवरात्री में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट की तरफ से व्यवस्थाएं की गई है।

मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति ने गर्मी को देखते हुए पेयजल, स्वस्थ परेशानियों के लिए चिकित्सा सुविधा की भी व्यवस्था की है। साथ ही 24 घंटे अन्य आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध रहेगी। वहीं रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए साप्ताहिक 5 एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज नवरात्र पर्व के लिए बढ़ाया है। जिसके चलते माता के दरबार में आने वालो को आवागमन में कोई परेशानी न हो।

12 सौ पुलिस जवान रहेंगे तैनात

असामाजिक तत्वों और कोई अप्रिय दुर्घटना ना हो इसके लिए 12 सौ में पुलिस बल तैनात रहेंगे। वहीं अग्निशमक के कर्मचारी, सफ़ाई, विद्युत व्यवस्था के लिए भी सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। श्रद्धालुओं की छोटी से छोटी बातों को ध्यान में रखते हुए मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति और प्रशासन सभी आवश्यक सुविधा मुहैया करा रही हैं।

मनोकामना ज्योति की जाएगी प्रज्ज्वलित

डोंगरगढ़ में हर साल माता के दरबार में बड़ी संख्या में मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित करवाते है। इस साल भी ऊपर मंदिर में लगभग 7 हजार ज्योति कलश, नीचे मां बम्लेश्वरी मंदिर में 901 और मां शीतला मंदिर में 61 ज्योति प्रज्ज्वलित किया जायेगा। श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति श्रद्धालुओं को सुविधाजनक दर्शन के लिए इस वर्ष छिरपानी परिसर में विशाल शेड का उपयोग कर जिक जैक बना रही है।

शत् चंडी और दुर्गा सप्तशती का होगा पाठ

नवरात्र 30 मार्च से प्रारंभ होकर 6 अप्रैल तक रहेगा। श्री मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति एकम से विद्वान आचार्यों द्वारा शत् चंडी और दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जायेगा। शत् चंडी एवं दुर्गा सप्तशती का पाठ पूर्ण होने पर अष्टमी को हवन एवं पूर्णाहुति की जायेगी और नवमीं को ज्योति विसर्जन किया जाएगा।

भ्रामक जानकारी देने वालों की खैर नहीं - एसपी

राजनंदगांव एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि, बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं को अच्छी से अच्छी सुविधा उपलब्ध करा रही है। सोशल मीडिया से जुड़े लोग मन्दिर के विषय में गलत प्रचार करते हैं, उन पर ध्यान ना देने की अपील की है। भ्रामक जानकारी फैलाने वालो पर इस बार साइबर सेल की विशेष निगरानी रहेगी , भ्रामक जानकारी, गलत वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments