बालोद : कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बालोद में पहुँचकर वहाँ चल रहे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होेंने विद्यालय में मूल्यांकन हेतु निर्धारित कक्ष में पहुँचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एवं मूल्यांकन केन्द्राध्यक्ष को उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य को निर्धारित समयावधि में सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर चन्द्रवाल ने मौके पर उपस्थित मूल्यांकन केन्द्राध्यक्ष अरूण साहू से मूल्यांकन केन्द्र स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बालोद में कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन हेतु प्राप्त कुल उत्तर पुस्तिकाओं के संबंध में जानकारी ली।
मूल्यांकन केन्द्राध्यक्ष अरूण साहू ने बताया कि मूल्यांकन केन्द्र स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बालोद में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल से मूल्यांकन हेतु कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के कुल 43 हजार 347 एवं कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के कुल 25 हजार 290 उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के निर्देशानुसार प्रत्येक मूल्यांकन कर्ताओं के द्वारा प्रतिदिन कक्षा 10वीं एवं 12वीं दोनों कक्षाओं के 40-40 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। मूल्यांकन केन्द्राध्यक्ष ने बताया कि मूल्यांकन कार्य को निर्धारित समयावधि में सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु मूल्यांकन केन्द्र स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बालोद में मूल्यांकन कर्ता के रूप में 294 व्याख्याताओं सहित कुल 300 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कार्य छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार 26 मार्च से 14 अपै्रल तक संपन्न की जाएगी। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



Comments