सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडीलोहारा  के तत्वाधान में आयोजित किया गया विश्व क्षय दिवस

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडीलोहारा के तत्वाधान में आयोजित किया गया विश्व क्षय दिवस

डौडी लोहारा  : विश्व क्षय दिवस 24 मार्च 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौडी लोहारा में आयोजित किया गया इसके मुख्य अतिथि डॉक्टर व्ही.के. चोरका (खण्ड चिकित्सा अधिकारी )कार्यक्रम की अध्यक्षता एस एल गंधर्व (खंड  प्रशिक्षण अधिकारी) विशिष्ट अतिथि श्री आनंद राम रावटे ,सरपंच बटेरा, ग्राम  मडियाकता सरपंच निर्मला उपस्थित व अन्य  लोग उपस्थित रहे इनके द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना  किया गया.

कार्यक्रम के स्वागत भाषण रुपेश श्रीवास्तव (एम एल टी)के द्वारा जानकारी दी गई एस एल गंधर्व (खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी) के द्वारा टीवी रोग क्या है ?वह कैसे फैलता है ? के बारे में जानकारी दी गई टीवी रोग जांच उपचार व निदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडीलोहारा में निशुल्क प्रदान किया जाता है.डॉटस अपनाइए टीवी रोग भगाइये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ व्ही के चौरका के द्वारा जानकारी दिया गया कि भारत देश में 2027 तक टीवी रोग का उन्मूलन करना है इसके लिए हम सबको जागरूक होना होगा उनके द्वारा टीवी मुक्त  ग्राम पंचायत बनाने हेतु प्रेरित किया गया साथी ही निश्चय मित्र बनने के लिए कहा गया सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर श्री लोकेश दुवे द्वारा बताया गया कि नियमित उपचार के द्वारा टीवी रोगों का इलाज किया जा सकता है उन्होंने बताया कि लगातार दो सप्ताह से अधिक खांसी होने एवं छाती में दर्द, मुख कम लगना, वजन कम होना टीवी रोग के लक्षण है मधुमेह रोगी वह अन्य संक्रामक रोगों से ग्रस्त व्यक्ति को भी टीवी हो सकता है.

विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक दिनेश द्वारा जानकारी दिया गया कि टीवी एक संक्रामक बीमारी है जोखासने खखारने व थूकने की वजह से फैलता है टीवी रोग माइक्रो बैक्टीरिया ट्यूबरक्लोसिस नामक कीटाणु के द्वारा फैलता है क्षय रोग का निशुल्क जांच उपचार से पूर्णता ठीक हो जाता है यह सुविधा समस्त शासकीय जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र पर मिलता है साथ ही टीवी ग्रस्त रोगी को प्रतिमा₹1000 पोषण आहार हेतु प्रदान किया जाता है.

  कार्यक्रम के जागरूकता हेतु मितानिनों द्वारा पहले रैली निकाली गई तथा रास्ते भर यह नारा लगाया गया किहम सबने  ने ठाना है टीवी मुक्त भारत बनाना है इसी क्रम मेंआईटीआई प्रशिक्षण संस्था बटेरा द्वारा बच्चों के इस समूह द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया रंगोली के माध्यम से बच्चों के द्वारा नशापन नहीं करना समय पर बीसीजी का टीका लगवाने खांसी आने पर बलगम की जांच करना नियमित दवाई सेवन करना तथा माक्स का उपयोग करना की जानकारी दी गई रंगोली के प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समूह को को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया साथ ही विकासखंड डौडी लोहारा के 9 ग्राम पंचायत को टीवी मुक्त ग्राम पंचायत  शासन के द्वारा घोषित किया गया है जिन्हें राष्ट्रपति महात्मा गांधी जी का मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. 

कार्यक्रम में पूस लाल साहू वासुदेव देवांगन शशि देवांगन प्रशिक्षण अधिकारी केसरी कुमारी रोशनी ठाकुरदुष्यंत साहू सुरेंद्र खरे लोकेशन संदीप एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन से एस एल गंधर्व (खंड प्रशिक्षण अधिकारी) एवं आभार एवं समापन के घोषणा पूर्व सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर के द्वारा किया गया









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments