राणा सांगा पर दिए गए बयान काे लेकर राज्यसभा में हुआ जमकर हंगामा

राणा सांगा पर दिए गए बयान काे लेकर राज्यसभा में हुआ जमकर हंगामा

नई दिल्ली  :  समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए बयान पर राजनीतिक माहौल गरमाता जाता रहा है। राणा सांगा पर दिए गए बयान काे लेकर शुक्रवार को राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा ने मांग की कि जब तक रामजी सुमन और विपक्ष के नेता खड़गे मामले में माफी नहीं मांगते, तब तक कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हंगामा को देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

शुक्रवार को जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो सदन में सपा सांसद रामजीलाल सुमन को सुरक्षा देने की बात हुई। इस पर भाजपा के सांसदों ने ये कहकर हंगामा शुरू कर दिया कि सांसद ने देश के वीर के बारे में अशोभनीय बातें कही हैं। कांग्रेस से सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि जो बयान सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया है, उसे यहां फिर से दोहराया नहीं जासकता। राणा सांगा एक वीर थे, जाे देश के लिए लड़े थे। मैं उनकी वीरता को प्रणाम करता हूं।

इसके बाद सदन में सभापति जगदीप धनखड़ ने भाजपा सांसद राधा मोहन अग्रवाल को मौका दिया। राधा मोहन अग्रवाल ने कहा कि अगर लालजी सुमन ने ये स्पष्टीकरण दिया होता कि उन्होंने गलती से कह दिया तो बात उसी दिन खत्म हो जाती, लेकिन सांसद ने बयान दिया कि वे अपनी बातें वापस नहीं लेंगे और नहीं माफी मांगेंगे। यह बताता है कि उन्होंने जानबूझ कर, सोच समझकर ये बयान दिया था। उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि उन्होंने राणा सांगा को दलित समाज से जोड़ कर इसका राजनीतिकरण किया है। कांग्रेस ने हमेशा देश की सुरक्षा के साथ समझौता किया है। इतिहास गवाह है कि कांग्रेस हमेशा राष्ट्रविरोधी ताकतों के साथ है। कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए।

इस पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वे भी राणा सांगा पर सत्ता पक्ष के साथ हैं। राणा सांगा देश के लिए लड़े, कांग्रेस उनका सम्मान करती है। सभापति धनखड़ ने कहा कि कोई भी सदस्य कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता। सदस्य की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए। ये गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक बयान के बाद सपा सदस्य ने फिर वही बयान दिया। प्रोफेसर रामगोपाल को स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए। भाजपा सांसद ने पीयूष गोयल ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने देश के वीर का अपमान किया है और राणा सांगा पर अमर्यादित बयान दिया है। रामजी लाल सुमन के वाक्य निंदनीय है। इसके बाद सभापति ने रामजी लाल सुमन को सफाई देने का अवसर दिया। जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू होगया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दो गई।

उल्लेखनीय है कि रामजीलाल ने पिछले दिनों राज्यसभा में कहा था, ‘भाजपा के लोगों का ये तकिया कलाम बन गया है कि इनमें बाबर का डीएनए है। मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था। मुस्लिम अगर बाबर की औलाद हैं तो तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।’ राणा सांगा पर बयान देने के बाद बुधवार को प्रदेश के आगरा में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर जमकर हंगामा हुआ था।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments