परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद :छुरा नगर में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल से रामानंद वर्मा पिता ओमप्रकाश वर्मा का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय पाडुंका जिला - गरियाबंद (छ.ग.) में कक्षा छठवीं के लिए हुआ है। रामानंद वर्मा का चयन शहरी क्षेत्र (अर्बन कोटा) से हुआ है। उन्होंने ओवरऑल छठवां (6 वां) रैंक तथा ओपन पिछड़ा वर्ग कोटा से "पहला रैंक" प्राप्त किया है। उनकी इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप मिश्रा एवं समस्त शिक्षकों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य का कामना किये हैं।
Comments