भारत में सोने के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार 29 मार्च को फिर सोना महंगा हुआ है। देश में 24 कैरेट सोने का रेट 90,000 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड 82 हजार रुपये के पार पहुंच गया है।
28 मार्च की तुलना में आज 29 मार्च को सोना 1200 रुपये तक महंगा हुआ है।देश के सभी शहरों में फिलहाल 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 90 हजार रुपये के पार है। वहीं गहने खरीदने वालों की बात करें तो 22 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम 82 हजार रुपये के पार है।
चांदी के दामों में भी आज बढ़ोतरी देखी गई है। देश में फिलहाल एक किलोग्राम चांदी का दाम 1,05,000 रुपये प्रति किलोग्राम है। आइए जानें देश के बड़े शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड रेट क्या है?
देश के अलग-अलग शहरों में क्या है 29 मार्च नवंबर 2025 को सोने के दाम?
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – गौशालाओं से दुर्गध यदुवंशियों कों नहीं कसाईयों कों आती है

Comments