बेरोजगार युवाओं के लिए शानदार मौका, छत्तीसगढ़ के इस जिले में 510 पदों पर निकली भर्ती

बेरोजगार युवाओं के लिए शानदार मौका, छत्तीसगढ़ के इस जिले में 510 पदों पर निकली भर्ती

छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का शानदार मौका आया है। आयशर मोटर्स कंपनी द्वारा 510 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 8 अप्रैल, मंगलवार को सुबह 9 बजे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) गौरेला के नवीन भवन में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।

आईटीआई पास युवाओं के लिए बड़ा मौका

संस्थान के प्राचार्य के अनुसार, व्ही.ई. कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (आयशर मोटर्स) द्वारा विभिन्न ट्रेड्स में भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयन सीधे साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को एक साल की अप्रेंटिस ट्रेनिंग दी जाएगी।

  1. फिटर – 100 पद
  2. मोटर मैकेनिक – 100 पद
  3. मैकेनिक डीजल – 100 पद
  4. टर्नर – 100 पद
  5. मशीनिष्ट – 100 पद
  6. पेंटर – 10 पद 

भर्ती के दौरान सुविधाएं

चयनित उम्मीदवारों को कार्य के दौरान एक समय का भोजन उपयुक्त कटौती पर दिया जाएगा। इसके साथ ही शफ्टि शूज, ड्रेस एवं एक समय का नाश्ता मुफ्त में प्रदान किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर: +91-9753871180 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – पूर्व भाग्य विधाताओं के कुकर्मों ने बिगाड़ा छत्तीसगढ़ का भाग्य

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में भी भर्ती

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के अलावा मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले में भी भर्ती निकली है। मिशन शक्ति योजना के तहत 07 संविदा पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू और कौशल परीक्षा 4 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे सेंट पैट्रिक अकेडमी स्कूल, लालपुर, चौघड़ा, मनेन्द्रगढ़ में आयोजित होगी।

अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेजों की प्रति, पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पैन कार्ड आदि) साथ लाना होगा। यह छत्तीसगढ़ के आईटीआई पास युवाओं के लिए शानदार अवसर है। 

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments