भिंडी की खेती में कीट रोग का आतंक होगा खत्म, इस चीज का करें छिड़काव

भिंडी की खेती में कीट रोग का आतंक होगा खत्म, इस चीज का करें छिड़काव

भिंडी की खेती में कीट रोग का बहुत आतंक होता है जो फसल को खूब नुकसान पहुंचता है और फसल की बंपर पैदावार में गिरावट लाता है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कीट रोग के रोकथाम के उपाय क्या है।

भिंडी की खेती में कीट रोग का आतंक होगा खत्म

भिंडी की खेती में पीला मोजैक रोग, सफेद मक्खी और अन्य रस चूसने वाले कीटों का बहुत आतंक मचा हुआ होता है जो फसल को बर्बाद कर देते है। ऐसे में समय रहते रोकथाम के उपाय लेना करना चाहिए जिससे फसल बर्बाद होने से बच जाती है। आज हम आपको एक ऐसी दवा के बारे में बता रहे है जो मुख्य रूप से सफेद मक्खी और अन्य रस चूसने वाले कीटों के नियंत्रण के लिए फायदेमंद और असरदार साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी दवा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – पूर्व भाग्य विधाताओं के कुकर्मों ने बिगाड़ा छत्तीसगढ़ का भाग्य

भिंडी के पौधों में करें इस चीज का छिड़काव

भिंडी की फसल में छिड़काव के लिए हम आपको इमिडाक्लोप्रिड दवा के बारे में बता रहे है इमिडाक्लोप्रिड एक कीटनाशक है जिसका इस्तेमाल भिंडी के पौधों में मुख्य रूप से सफेद मक्खी और अन्य रस चूसने वाले कीटों के नियंत्रण के लिए किया जाता है जो पीला मोजेक रोग फैलाते है इस दवा का उपयोग समय रहते भिंडी की फसल में करने से पैदावार में भी खूब वृद्धि होती है। इसका उपयोग कीट लगने पर फसल में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

भिंडी की फसल में इमिडाक्लोप्रिड दवा का उपयोग बहुत लाभकारी और फायदेमंद साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए 2ml दवा को प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर पौधों में छिड़काव करना चाहिए ऐसा करने से भिंडी की फसल में लगे सभी कीट जड़ से खत्म हो जाते है और भिंडी की पैदावार जबरदस्त होती है।

ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. हेडगेवार को किया याद ,आरएसएस के बारे में क्या कहा? पढ़े...









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments