आईपीएल 2025: दिल्ली ने डुबाया सनराइजर्स के जीत का सूरज

आईपीएल 2025: दिल्ली ने डुबाया सनराइजर्स के जीत का सूरज

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 10वां मैच खेला गया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर का खेल भी नहीं खेल पाई और 18.4 ओवर में 163 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 16वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया और 7 विकेट से जीत हासिल की।

अनिकेत वर्मा की अर्धशतकीय पारी की मदद से हैदराबाद ने ये स्कोर खड़ा किया। मैच में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए और हैदराबाद के बैटिंग ऑर्डर को धराशायी किया। उनका साथ कुलदीप यादव ने दिया, जिन्होंने मैच में 3 विकेट लिए। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – पूर्व भाग्य विधाताओं के कुकर्मों ने बिगाड़ा छत्तीसगढ़ का भाग्य

दिल्ली ने हैदराबाद को चटाई धूल

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की टीम 18.4 ओवर में 163 रन पर ऑलआउट हो गई। अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी से लेकर कप्तान पैट कमिंस तक हर कोई बल्ले से फ्लॉप रहा। चमके तो सिर्फ अनिकेत वर्मा, जिन्होंने मैच में तूफानी बैटिंग की और 41 गेंदों में 74 रन बनाए। 

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पावरप्ले के दौरान चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अनिकेत ने हेनरिच क्लासेन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की।

क्लासेन के आउट होते ही सनराइजर्स की टीम फिर लड़खड़ा गई थी, लेकिन अनिकेत ने अकेले योद्धा की तरफ सामना करते हुए टीम को मजबूती दी। हालांकि, कुलदीप की गेंद पर मैकगर्क के शानदाक कैच ने अनिकेत की पारी पर विराम लगाया।

मिचेल स्टार्क और कुलदीप ने गेंद से बरपाया कहर

अनिकेत के अलावा मैच में हेनरिक क्लासेन ने 32 रन और ट्रेविस हेड ने 22 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद का बैटिंग ऑर्डर दिल्ली के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और कुलदीप यादव के आगे एक दम खराब रहा। हैदराबाद की टीम के 8 बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाए। दिल्ली के लिए स्टार्क ने 5 विकेट लेकर तहलका मचाया और कुलदीप ने 3 विकेट लेकर उनकी मदद की। 

दिल्ली कैपिटल्स के लिए फाफ डुप्लेसिस ने जड़ा अर्धशतक

164 रन का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। फाफ डुप्लेसिस और जेक फ्रेजर के बीच पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हुई। मैच में डुप्लेसिस 50 रन बनाकर आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे जीशान अंसारी के जाल में फंसे और 50 रन बनाकर चलते बने।

जेक ने 38 रन बनाए। वहीं, विकेटकीपर केएल राहुल जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहला मैच खेलने उतरे, वह 15 रन ही बना सके। जीशान अंसारी ने उन्हें बोल्ड किया। 

अंत में अभिषेक पोरेल ने नाबाद 34 रन और ट्रिस्टन ने 21 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को 16वें ओवर में लक्ष्य हासिल करने में मदद की।

ये भी पढ़े : घर में जरूर लगाएं ये 2 चमत्कारी पौधे,धन में होगी बेशुमार वृद्धि 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments