बेमेतरा टेकेश्वर दुबे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिलासपुर के मोहभट्टा में आयोजित एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के तीन लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत नए घरों में गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जब विष्णुदेव साय की सरकार बनी, तो पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख घर बनाने का निर्णय लिया गया था। आज उसमें से तीन लाख घर तैयार होकर गरीब परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आए हैं।
बेमेतरा जिले में भी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिला स्तरीय सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विकासखंड नवागढ़ के ग्राम पंचायत मुरता में हुआ, जिसमें कलेक्टर रणबीर शर्मा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी टेकचंद्र अग्रवाल ने आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी सौंपी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – पूर्व भाग्य विधाताओं के कुकर्मों ने बिगाड़ा छत्तीसगढ़ का भाग्य
बेमेतरा जिले में दिसंबर 2023 से अब तक लगभग 8600 पूर्ण आवासों का निर्माण किया गया है। आज, 30 मार्च को (चैत्र प्रतिपदा, नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर) सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पूर्ण आवास के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी वितरित की गई, साथ ही नवीन स्वीकृत आवास के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा, “यह नया घर आपके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आएगा। आपके जीवन में यह नया अध्याय एक नई शुरुआत का प्रतीक है। मैं आपको इस खुशी के मौके पर ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।” लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी झलक दिखी और वे इस अवसर को बहुत खास मान रहे थे।
कार्यक्रम के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नवागढ़, अध्यक्ष जनपद पंचायत नवागढ़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, आवास योजना विभाग के कर्मचारी, सरपंच, पंचगण और आसपास के ग्राम के ग्रामीण जन भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़े : कैश फॉर वोट स्कैम का सच राजदीप ने दबाया,खुली पोल
Comments