ठेकेदार को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले फरार पेटी कॉन्ट्रैक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ठेकेदार को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले फरार पेटी कॉन्ट्रैक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायगढ़ :  ठेकेदार को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले फरार पेटी कॉन्ट्रैक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, कंस्ट्रक्शन कंपनी मेसर्स आर्या ने जल जीवन मिशन परियोजना के तहत जल-नल कनेक्शन का काम पेटी कॉन्ट्रैक्टर के रूप में आरोपी शकील अहमद को सौंपा था. लेकिन आरोपी काम अधूरा छोड़कर फरार हो गया और पैसे वापस मांगे जाने पर खुद को पत्रकार बताकर धमकी देता था. पूरा मामला साल 2023 का है, मेसर्स आर्या कंस्ट्रक्शन कंपनी ने तमनार और घरघोड़ा ब्लॉक में जल जीवन मिशन योजना के तहत जल-नल आपूर्ति का कार्यादेश लिया था. शकील अहमद को जुलाई 2023 में पेटी कॉन्ट्रैक्टर के रूप में ठेका दिया गया. कंपनी ने उसे जुलाई-अगस्त, सितंबर-अक्टूबर में नकद और नवंबर माह में चेक के माध्यम से कुल 22.50 लाख रुपये का भुगतान किया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – बाबा वक्त मौन रहने का नही,बोलने का है 

इसके अलावा कार्य के लिए कोटरीमाल स्टोर में 330 टन सीमेंट, 30.93 टन स्टील, 52,000 मीटर पाइप, 17,000 मीटर कंपोजिट पाइप सहित अन्य निर्माण सामग्री उपलब्ध कराई गई। जनवरी 2024 में शकील अहमद काम छोड़कर फरार हो गया. जब 11 जनवरी 2024 को सामग्री का मिलान किया गया, तो 135 टन सीमेंट, 13 टन स्टील, 3,000 मीटर पाइप, 4,000 मीटर कंपोजिट पाइप और अन्य सामान सहित करीब 25 लाख रुपये मूल्य की सामग्री गायब पाई गई. शिकायतकर्ता के अनुसार शकील अहमद ने 22.50 लाख नगद और 25 लाख रुपए के समान लेकर फरार हो गया. मेसर्स आर्या कंस्ट्रक्शन कंपनी रायगढ़ के एकाउंटेंट मिथलेश कुमार पटेल ने 28 मार्च को थाना घरघोड़ा में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर घरघोड़ा पुलिस ने अपराध क्रमांक 72/2025 धारा 409 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की. थाना प्रभारी रामकिंकर यादव के नेतृत्व में साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

ये भी पढ़े : वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार

 

 







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments